25 साल पहले सचिन ने बनाया था ये 'स्पेशल रिकॉर्ड', आज भी किया जाता है याद

On this day in 1988 Sachin Tendulkar made this Special Record
25 साल पहले सचिन ने बनाया था ये 'स्पेशल रिकॉर्ड', आज भी किया जाता है याद
25 साल पहले सचिन ने बनाया था ये 'स्पेशल रिकॉर्ड', आज भी किया जाता है याद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सचिन तेंदुलकर, भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हों, लेकिन उनके रिकॉर्ड की वजह से वो आज भी क्रिकेट में छाए रहते हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं, जिसमें "शतकों का शतकों" लगाने का भी एक रिकॉर्ड है। सचिन के इस रिकॉर्ड को तो सभी लोग जानते हैं, लेकिन आज से 25 साल पहले आज के दिन ही सचिन ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। 25 साल पहले आज ही के दिन यानी 11 दिसंबर को अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट की पहली सेंचुरी लगाई थी और सबसे कम उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सेंचुरी लगाने वाले सचिन दूसरे इंडियन बैट्समैन हैं।

Image result for sachin tendulkar childhood


फर्स्ट क्लास की पहली सेंचुरी

आज से 25 साल पहले यानी 11 दिसंबर 1988 को सचिन तेंदुलकर अपने फर्स्ट क्लास करियर की पहली सेंचुरी लगाई थी। सचिन ने ये रिकॉर्ड जिस वक्त बनाया था, उस वक्त उनकी उम्र 15 साल और 231 दिन थी। 25 साल पहले रणजी ट्रॉफी का ये मैच मुंबई और गुजरात के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा था। उस वक्त मुंबई की कमान लालचंद राजपूत के हाथ में थी और ये सचिन का पहला फर्स्ट क्लास मैच था। गुजरात की टीम ने सचिन को बच्चा समझा और उनके कॉन्फिडेंस को गिराने की कोशिश की। इसके बावजूद भी गुजरात के 6 बॉलर मिलकर सचिन के हौंसले को नहीं डगमगा सके और उन्हें सेंचुरी बनाने से नहीं रोक सके। इस मैच में सचिन ने 129 बॉल पर 100* रन जड़कर अपने फर्स्ट क्लास मैच की पहली सेंचुरी लगाई। इसके बाद सचिन ने 310 फर्स्ट क्लास मैच खेले और इसमें उन्होंने 81 सेंचुरी लगाई।

Image result for sachin tendulkar ranji century

कम उम्र में सेंचुरी लगाने वाले दूसरे बैट्समैन

सचिन तेंदुलकर ने अपने पहले ही फर्स्ट क्लास मैच में न सिर्फ सेंचुरी लगाई, बल्कि एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वो रिकॉर्ड था, सबसे कम उम्र में फर्स्ट क्लास मैच में सेंचुरी लगाने का। इस मैच के वक्त सचिन सिर्फ 15 साल और 231 दिन के थे और सबसे कम उम्र में फर्स्ट मैच में सेंचुरी लगाने के मामले में सचिन दूसरे इंडियन बैट्समैन बन गए। फर्स्ट क्लास में सबसे कम उम्र में सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड आज भी पंजाब टीम के दिवंगत क्रिकेटर ध्रुव पांडोव के नाम हैं, जिन्होंने 14 साल और 293 दिन की उम्र में ही सेंचुरी लगा दी थी।

Image result for sachin tendulkar 100 century

100 सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी

सचिन ने जब अपने करियर की पहली सेंचुरी जब लगाई थी, तब शायद उन्हें भी नहीं पता होगा कि वो एक दिन इंटरनेशनल क्रिकेट में "शतकों का शतक" यानी 100 सेचुरी लगाएंगे। सचिन ने अपने पूरे करियर में 463 वनडे और 200 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान सचिन ने वनडे में 49 और टेस्ट में 51 सेंचुरी लगाई। सचिन ने अपने करियर का आखिरी मैच पाकिस्तान के खिलाफ ही 2012 में बांग्लादेश के ढाका में खेला था। सचिन ने अपने करियर की शुरुआत भी पाकिस्तान के खिलाफ ही की थी। बता दें कि सचिन ने 2012 में वनडे से और 2013 में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था।

Image result for sachin tendulkar first oneday century

78 मैच खेलने के बाद लगाई थी वनडे में पहली सेंचुरी

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने वनडे इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद से उन्होंने 78 मैचों तक कोई भी सेंचुरी नहीं लगाई। आखिरकार 9 सितंबर 1994 को सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली सेंचुरी जड़ी। इस मैच में सचिन ने 110 रनों की शानदार पारी खेली थी। वनडे में अपनी सेंचुरी लगाने के लिए सचिन को 78 मैचों का इंतजार करना पड़ा था और 78 मैच खेलने के बाद सचिन ने अपने वनडे करियर की पहली सेंचुरी लगाई।

सचिन का करियर- एक नजर में

Test Career: सचिन ने अपने करियर में 200 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 53.78 के एवरेज से 15,921 रन बनाए। जिसमें 51 सेंचुरी और 68 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। 
ODI Career: सचिन ने अपने करियर में 463 वनडे मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 44.83 के एवरेज से 18,426 रन बनाए। जिसमें 49 सेंचुरी और 96 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। 
First Class Career: सचिन ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 310 मैच खेले हैं, जिसकी 490 इनिंग में सचिन ने 57.84 के एवरेज से 25,396 रन बनाए हैं। इसमें 81 सेंचुरी और 116 हाफ सेंचुरी भी शामिल हैं। 

Created On :   11 Dec 2017 9:15 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story