ऑनलाइन शतरंज ओलम्पियाड : चीन को हरा भारत क्वार्टर फाइनल में

Online Chess Olympiad: India beat China in quarterfinals
ऑनलाइन शतरंज ओलम्पियाड : चीन को हरा भारत क्वार्टर फाइनल में
ऑनलाइन शतरंज ओलम्पियाड : चीन को हरा भारत क्वार्टर फाइनल में

चेन्नई, 23 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय टीम ने अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर रविवार को चीन को मात दे फिडे ऑनलाइन शतरंज ओम्पियाड के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

भारत ने चीन को 4-2 से हरा अंतिम-8 में प्रवेश किया।

युवा शतरंज खिलाड़ी दिव्या देशमुख और आर. प्रागनंनधा ने अपने-अपने मैच जीते। वहीं दूसरी तरफ डी. हरिका, के. हम्पी, विदित संतोष गुजराती और पी. हरिकृष्णा ने जु बेनजुन, हाउ यिफान, डिंग लिरेन और यू यांगयी के खिलाफ अपने-अपने मैच ड्रॉ खेले।

फिडे के मुताबिक, प्रागनंनधा ने छह मैचों में छह जीत का शानदार स्कोर बनाए रखा है।

भारत ने पूल-ए में पहला स्थान हासिल किया है और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। उसके पीछे चीन और जॉर्जिया हैं। शनिवार को उसे मंगोलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने दिन की शुरुआत जॉर्जिया को 4-2 से मात देकर की।

इस जीत के बाद उसने जर्मनी को 4.5-1.5 से हराया और फिर चीन के खिलाफ उसे जीत मिली।

एकेयू/आरएचए

Created On :   23 Aug 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story