पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की हालत खराब, वेस्टइंडीज के साथ करार रद्द

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान क्रिकेट के साथ-साथ वहां के बोर्ड (PCB) की भी इन दिनों काफी हालत खराब चल रही है। एक तरफ पाक अपना पुराना क्रिकेट मुकाम हासिल करने की कोशिशों में जुटा हुआ है, तो वहीं उनका पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड है कि कंगाली के चलते दूसरे देशों के साथ मैचों की सीरीज के करार रद्द करता जा रहा है। हाल ही में PCB ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए वेस्ट इंडिज के साथ 5 साल तक होने वाली टी20 सीरीज का करार रद्द कर दिया है।
जानकारी के अनुसार वेस्टइंडीज के साथ वार्षिक T-20 सीरीज को लेकर प्रस्तावित 5 साल का करार PCB ने मंहगा सौदा करार देते हुए रद्द कर दिया है। हालांकि PCB अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा है कि वेस्टइंडीज की टीम इस साल मार्च में होने वाली 3 T-20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी। मगर इसके बाद के सारे करार बड़े महंगे साबित हो रहे थे, इस कारण से रद्द कर दिए गए हैं।
PCB अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा कि करार के बाद हमने जब गणना की तो हमें ये कुछ महंगा सौदा लगा। गणना के बाद पता चला है कि वेस्टइंडीज का पाकिस्तान दौरा प्रोडक्शन की लागत और खिलाड़ियों की फीस के कारण फायदे का सौदा नहीं है। यही कारण है कि हमें यह सौदा रद्द करना पड़ा है।
बता दें कि पाकिस्तान और वेस्ट इंडिज के बीच पिछले साल ही करार हुआ था। इस करार की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस में काफी भव्य तरीके से की गई थी। इसके मुताबिक वेस्टइंडीज को हर साल T-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करना था। इसके बदले में पाकिस्तान को भी हर साल अमेरिका का दौरा करना था, जहां उसे वेस्टइंडीज और एक अन्य टीम के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेलनी थी।
भारत-पाक सीरीज बस एक सपना
यह सब जानते हैं क्रिकेट की दुनिया में फेंस के बीच भारत-पाक मुकाबला बेहद रोमांचक और चर्चित भी रहता है। मगर अब यह बस एक सपना सा ही लगता है। क्योंकि अभी जो हालात दिखाई दे रहे हैं, उनके हिसाब से तो आने वाले भविष्य में इन दोनों देशों के बीच कोई क्रिकेट सीरीज नामुमकिन सी लगती है। गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच 2007 से कोई पूर्ण द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है, जिसमें 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले की अहम भूमिका रही।
यह सब जानते हैं क्रिकेट की दुनिया में फेंस के बीच भारत-पाक मुकाबला बेहद रोमांचक और चर्चित भी रहता है। मगर अब यह बस एक सपना सा ही लगता है। क्योंकि अभी जो हालात दिखाई दे रहे हैं, उनके हिसाब से तो आने वाले भविष्य में इन दोनों देशों के बीच कोई क्रिकेट सीरीज नामुमकिन सी लगती है। गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच 2007 से कोई पूर्ण द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है, जिसमें 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले की अहम भूमिका रही।
Created On :   27 Jan 2018 11:53 PM IST