T-20 में वेस्टइंडीज की शर्मनाक हार, पाकिस्तान ने 143 रनों से हराया 

T-20 में वेस्टइंडीज की शर्मनाक हार, पाकिस्तान ने 143 रनों से हराया 

 

डिजिटल डेस्क, कराची । खराब दौर से गुजर रही वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को एक बार फिर शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही तीन T-20 मैचों की सीरीज के पहले T-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को पाकिस्तान ने 143 रनों से हरा दिया। कराची में हुए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और पूरी टीम महज 13.4 ओवर में 60 रन पर ही ऑल आउट हो गई। ये T-20 में वेस्टइंडीज का न्यूनतम स्कोर है। 

 

पाकिस्तान ने 20 ओवर में बनाए 203 रन

 

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए थे। पाकिस्तान की तरफ से हुसैन तलत ने 41, फकर जमान ने 39, कप्तान सरफराज ने 38 और अंतिम ओवरों में शोएब मलिक ने 14 गेंदों पर शानदार 37 रनों की पारी खेली। 

 

 

ताश की तरह बिखरी वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी

 

203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम के बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से घुटने टेक दिए और पूरी टीम महज 60 रन ही बना पाई। वेस्टइंडीज के लिए सैमुअल्स लीड स्कोरर रहे जिन्होंने 18 रन बना पाए। सैमुअल्स के अलावा के पॉल और आर एमरिट ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। 

Related image

 

4 बल्लेबाज नहीं खोल पाए खाता

 

पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पूरी तरह से संघर्ष करते हुए दिखाई दिए और वेस्टइंडीज के चार बल्लेबाज तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए । पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर,मोहम्मद नवाज और शोएब मलिक ने 2-2 विकेट लिए जबकि हसन अली, शादाब खान और हसन तलत ने 1-1 विकेट लिए। 


पहले मैच में शर्मनाक हार के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम तीन T-20 मैचों की सीरीज में 1-0 से पिछड़ चुकी है। वहीं मैच के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान ने सीरीज में वापसी का भरोसा दिलाया है।

Created On :   2 April 2018 9:24 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story