ये क्या? पाकिस्तान पहुंच गए 'जसप्रीत बमुराह', लोगों ने कहा- शुक्रिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया टीम जब ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए प्रैक्टिस कर रही थी, उस दौरान टीम के फास्ट बॉलर और डेथ ओवर स्पेशलिस्ट माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह पाकिस्तान में वर्ल्ड इलेवन और पाकिस्तान का मैच देखने गए पाकिस्तान गए हुए थे। चौंक गए न आप? कि जिस पाकिस्तान के साथ टीम इंडिया मैच खेलना भी पसंद नहीं करती, उसी पाकिस्तान का मैच देखने के लिए टीम का कोई खिलाड़ी पाकिस्तान ही पहुंच गया। तो गुस्सा मत होइए, क्योंकि ये असली बुमराह नहीं, बल्कि उनका हमशक्ल या डुप्लीकेट है। पाकिस्तान में इंडियन क्रिकेट टीम के प्लेयर्स के डुप्लीकेट मिलना कोई नई बात नहीं है। बुमराह से पहले भी टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली का हमशक्ल देखा गया था।
डुप्लीकेट बुमराह के साथ लोगों ने ली सेल्फी
बुमराह का ये डुप्लीकेट पाकिस्तान और वर्ल्ड इलेवन के मैच के दौरान देखा गया। इसके बाद लोगों ने इसके साथ सेल्फी लेना शुरू कर दिया। इसके बाद एक फेसबुक पेज पर बुमराह के डुप्लीकेट की फोटो को पोस्ट किया, जिसके बाद ये वायरल हो गई। इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि, "शुक्रिया जसप्रीत बुमराह..यहां आने के लिए और पाकिस्तान वर्सेस वर्ल्ड इलेवन का मैच देखने के लिए।"
कोहली का हमशक्त भी दिख चुका है पहले
बुमराह से पहले टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली के हमशक्ल को भी पाकिस्तान में देखा गया था। कोहली का ये हमशक्ल पाकिस्तान में एक पिज्जा शॉप में काम करता है। कोहली का ये हमशक्ल किसी ने देखा तो इसका वीडियो बनाकर फेसबुक पेज पर शेयर कर दिया। इस वीडियो को देखने पर एक नजर में ये इंडियन कैप्टन विराट कोहली की तरह ही लगता है।

Created On :   20 Sept 2017 11:49 AM IST