पाकिस्तान की न्यूजीलैंड पर बड़ी जीत, पारी और 16 रनों से हराया

Pakistan vs New Zealand 2nd Test: Pakistan beat New Zealand by an inning and 16 run
पाकिस्तान की न्यूजीलैंड पर बड़ी जीत, पारी और 16 रनों से हराया
पाकिस्तान की न्यूजीलैंड पर बड़ी जीत, पारी और 16 रनों से हराया
हाईलाइट
  • पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह ने मैच जीताने में निभाई अहम भूमिका
  • यासिर ने इस मैच में 184 रन देकर कुल 14 विकेट अपने नाम किए

डिजिटल डेस्क, दुबई। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पारी और 16 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान ने इस मैच को जीतकर टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है। पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह ने मैच जीताने में अहम भूमिका निभाई। 

यासिर ने इस मैच में 184 रन देकर कुल 14 विकेट अपने नाम किए। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी पांच विकेट के नुकसान पर 418 रनों पर घोषित कर दी थी। यासिर ने आठ विकेट लेकर किवी टीम को पहली पारी में 90 रनों पर ही पवेलियन भेज दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने मेहमान टीम को फॉलोऑन दिया और किवी टीम इस पारी में पाकिस्तान के स्कोर को पार नहीं कर सकी तथा 312 रनों पर ढेर होकर मैच हार गई। इस पारी में यासिर ने छह विकेट लिए। 

यह पाकिस्तान के किसी भी स्पिन गेंदबाज द्वारा टेस्ट में किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वहीं किसी भी पाकिस्तानी गेंदबाज द्वारा टेस्ट में किया गया दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस मामले में पहले नंबर पर पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री और पूर्व कप्तान इमरान खान का नाम है जिन्होंने 116 रन देकर 14 विकेट लिए थे। 

किवी टीम ने दिन की शुरुआत दो विकेट के नुकसान पर 131 रनों के साथ की थी। तीसरे दिन 44 रनों पर नाबाद लौटने वाले टॉम लाथम (50) ने अपना अर्धशतक पूरा कर हसन अली का शिकार होकर पवेलियन लौट लिए। लाथम के साथ तीसरे दिन नाबाद लौटने वाले रॉस टेलर (82) ने अपना अर्धशतक पूरा किया। वह अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे। बिलाल आसिफ ने 198 के कुल स्कोर पर टेलर का रास्ता रोक दिया । 

टेलर ने 128 गेंदों का सामना कर सात चौके और एक छक्का लगाया। यहां से न्यूजीलैंड की टीम लगातार विकेट खोती रही और इसमें यासिर शाह ने अपना कमाल दिखाया। यासिर ने आखिरी के पांच में से चार विकेट लेकर किवी टीम को पाकिस्तान के स्कोर से पार नहीं जाने दिया। यासिर के अलावा हसन अली ने तीन और बिलाल ने एक सफलता हासिल की। 

Created On :   28 Nov 2018 10:47 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story