पाकिस्तानी लड़की का खुलासा, कहा- दुबई में हुई थी क्रिकेटर शमी से मुलाकात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच उपजा विवाद नए-नए खुलासों के साथ बढ़ता ही जा रहा है। मामले में अब पाकिस्तानी लड़की अलिश्बा ने नया खुलासा किया है। अलिश्बा ने बयान देते हुए बताया है कि हसीन जहां के आरोपों के मुताबिक दुबई में उसकी और मो. शमी की मुलाकात हुई थी। उसने कहा कि वह शमी की बहुत बड़ी फेन है, और दुबई में दोनों के बीच बहुत ही सामान्य सी मुलाकात थी।
अलिश्बा के मुताबिक, दुबई में उनकी बहन रहती है, इस वजह से वह वहां जाती रहती हैं। अलिश्बा ने माना कि शमी और उनकी दुबई में मुलाकात हुई थी, लेकिन उन्होंने पैसे के किसी लेन-देन की बात को भी झूठा करार दिया। अलिश्बा ने कहा कि मैं शमी की फेन हूं और दुबई में हुई मुलाकात बिल्कुल ही सामान्य सी थी। इस दौरान रुपए-पैसे का जो आरोप लगाया है, वह बिल्कुल ही गलत है। अलिश्बा ने कहा कि वह शमी की दोस्त हैं और व्यक्ति के रूप में उनकी काफी इज्जत करती हैं।
अलिश्बा की शमी से पहली मुलाकात
एक सवाल के जवाब में अलिश्बा ने कहा कि शमी से मेरी पहली मुलाकात पहले से प्लान नहीं थी। अलिश्बा ने कहा कि वह अपनी बहन से मिलने दुबई गई थी। उसी दौरान शमी भी साउथ अफ्रीका से घर दुबई होकर जाने वाले थे। उसी दौरान मेरी एक आम फेन की तरह ही शमी से मुलाकात हुई थी, इसमें बड़ी बात क्या है। अलिश्बा ने कहा कि वह शमी को फॉलो करनेवाले लाखों फैंस में से एक हैं। मैं एक फैंस की तरह ही उनको मैसेज भी करती थी। हमारी दोस्ती बहुत ही सामान्य सी थी।
गौरतलब है कि शमी की पत्नी हसीन जहां ने शमी पर दुबई में पाकिस्तानी लड़की अलिश्बा से मिलने के आरोप लगाए थे। हसीन ने आरोप लगाया था कि अलिश्बा ने शमी को मोहम्मद भाई नाम के किसी शख्स से लेकर पैसे भी दिए थे। मीडिया न्यूज के मुताबिक हसीन ने शमी पर मैच फिक्सिंग के भी आरोप लगाए थे, हालांकि, अब उन्होंने साफ किया है कि उन्होंने मैच फिक्सिंग की बात कभी नहीं कही थी। हसीन के वकील जाकिर हुसैन ने तो शमी पर इंटरनेशनल सेक्स रैकेट चलाने वाले लोगों से रिश्ते रखने का भी आरोप लगाया था।
Created On :   19 March 2018 8:09 PM IST