'ऑलराउंडर' पंड्या को कपिल देव की सलाह, बोले-बल्लेबाजी पर करें मेहनत

pandya needs to improve his batting says kapil dev
'ऑलराउंडर' पंड्या को कपिल देव की सलाह, बोले-बल्लेबाजी पर करें मेहनत
'ऑलराउंडर' पंड्या को कपिल देव की सलाह, बोले-बल्लेबाजी पर करें मेहनत

डिजिटल डेस्क, मोनाको। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भारत के उभरते "ऑलराउंडर" हार्दिक पंड्या को एक नसीहत दी है। कपिल देव ने पंड्या से कहा है कि उन्हें अभी अपनी बल्लेबाजी पर ख़ास और कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। बता दें कि हाल ही में ख़त्म हुए साउथ अफ्रीका दौरे पर पंड्या ने एक 93 रन की पारी के आलावा कोई बड़ी पारी नहीं खेली है।  कपिल देव का कहना है कि "पांड्या या तो बतौर गेंदबाज टीम में खेलंगे या बतौर बल्लेबाज। मेरे ख्याल से उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर अधिक काम करना चाहिए क्योंकि मेरी नजर में वह बैटिंग ऑलराउंडर हैं। अगर वह बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने लग जाएंगे, तो उनकी गेंदबाजी अपने आप सरल हो जाएगी। ऐसा सभी ऑलराउंडर्स के साथ होता है।

2019 विश्वकप पर भी बोले 
कपिल देव ने कहा है कि "पंड्या ने अपने हुनर की झलक दिखायी है। वह प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उनमें योग्यता भी है। किसी के साथ तुलना करने से उनके ऊपर गलत दबाव पड़ता है। मैं उन्हें खुलकर खेलते देखना चाहूंगा। उन्हें अपने खेल का लुत्फ उठाना चाहिए।" अगले साल होने वाले विश्व कप के बारे में बोलते हुए कपिल ने कहा है कि भारत को खिताब जीतने के लिये वर्तमान कप्तान विराट कोहली की आक्रामकता और महेंद्र सिंह धोनी के शांत दिमाग की जरूरत पड़ेगी।

आगामी सीरीज में नहीं खेलेंगे पंड्या
कपिल ने कहा है कि "हमने बहुत जल्दी उससे काफी उम्मीद लगा दी है लेकिन मुझे लगता है कि उसके पास एक बेहतरीन खिलाड़ी बनने की योग्यता है। उसे हालांकि एक आलराउंडर के रूप में सफलता अर्जित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।" बता दें कि श्रीलंका में होने वाली आगामी टी-20 त्रिकोणीय सीरीज से पंड्या को आराम दिया गया है। उनके स्थान पर तमिलनाडु की तरफ से खेलने वाले विजय शंकर को मौका दिया गया है। 

Created On :   1 March 2018 10:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story