World Snooker : 18वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बने पंकज आडवाणी, ईरान के आमिर को दी पटखनी

डिजिटल डेस्क, दोहा। IBSF वर्ल्ड स्नूकर चैंपियनशिप से भारत के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। भारत के स्टार क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने अपना शानदार खेल जारी रखते हुए 18वीं बार वर्ल्ड स्नूकर चैंपियन बन गए हैं। पंकज ने IBSF वर्ल्ड स्नूकर चैंपियनशिप के फाइनल में ईरान के आमिर सरखोश को करारी शिकस्त देते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है।
पंकज आडवाणी ने अपने फाइनल मुकाबले में आमिर सरखोश को 8-2 से हराकर अपना 18वां वर्ल्ड खिताब जीत लिया है। आडवाणी ने यह मुकाबला 19-71, 79-53, 98-23, 69-62, 60-05, 0-134, 75-07, 103-4, 77-13, 67-47 से जीता। इससे पहले आडवाणी ने कड़े सेमीफाइनल में ऑस्ट्रिया के युवा खिलाड़ी फ्लोरियन नूबल को 7-4 से हराया था। ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी 11 में से चार फ्रेम जीतने में सफल रहा, लेकिन आडवाणी ने 50, 57, 68, 67 और 80 के फ्रेम के साथ जीत दर्ज की।
यह फाइनल मुकाबला बेस्ट ऑफ 15 फ्रेम के प्रारूप पर खेला गया था। सरखोश ने पहला फ्रेम जीतकर 1-0 की बढ़त कायम कर ली। हालांकि इसके बाद आडवाणी ने लगातार चार फ्रेम जीतकर 4-1 से बढ़त बना ली। छठे फ्रेम को सरखोश ने 134 के स्कोर के साथ अपने नाम किया, लेकिन आडवाणी इससे विचलित नहीं हुए। उन्होंने अगले चार फ्रेम जीतकर एक और स्वर्ण पदक हासिल किया।
गौरतलब है कि इससे पहले भारत के दिग्गज क्यूइस्ट पंकज आडवाणी ने आईएसएसएफ वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में इंग्लैंड के माइक रसेल को हराकर करियर का 17वां वर्ल्ड खिताब जीता था। नवंबर में हुए इस मुकाबले में आडवाणी ने रसेल को 6-2 (0-155, 150-128, 92-151, 151-0, 151-6, 151-0, 150-58, 150-21) से हराया था।
Created On :   28 Nov 2017 12:21 AM IST