सांसद के बेटे ने नहीं खेला कोई मैच, फिर भी क्रिकेट टीम में सिलेक्शन

Pappu Yadav’s son selected for Delhi T20s without playing a match
सांसद के बेटे ने नहीं खेला कोई मैच, फिर भी क्रिकेट टीम में सिलेक्शन
सांसद के बेटे ने नहीं खेला कोई मैच, फिर भी क्रिकेट टीम में सिलेक्शन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट और राजनीति कहने को तो अलग-अलग है, लेकिन इनका जुड़ाव एक-दूसरे से हमेशा से रहा है। अक्सर राजनीति में बड़े-बड़े भाषण देने वाले क्रिकेट के मैदान पर दिख जाते हैं और बैट पकड़ने वाले हाथ राजनीति झंडा पकड़े हुए भी दिख जाते हैं। लेकिन तब क्या हो, जब कोई सांसद का बेटा बिना कोई मैच खेले ही क्रिकेट टीम में सिलेक्ट हो जाए। इस बात से तो एक ही बात साफ होगी कि क्रिकेट में राजनीति ही पूरी तरह हावी हो गई है। अब जिस बात को लेकर विवाद मच रहा है, उसके पीछे सार्थक का नाम है। सार्थक और कोई नहीं बल्कि बिहार की राजनीति में दखल रखने वाले सांसद पप्पू यादव के बेटे हैं और उनको दिल्ली की टी-20 टीम में सिलेक्ट किया गया है। खास बात तो ये है कि पप्पू यादव के बेटे सार्थक ने इस सीजन में एक भी मैच नहीं खेला और उसके बावजूद उन्हें टीम में शामिल किया गया है।

बिना मैच खेले ही टीम में हुआ सिलेक्शन

माधेपुरा से सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक ने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में एक भी मैच नहीं खेला है। इसके बावजूद भी उन्हें सैयद मुश्ताक अली इंटर स्टेट टी-20 टूर्नामेंट में दिल्ली की टीम में सिलेक्ट किया गया है। सार्थक के टीम में सिलेक्शन को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। लोगों का आरोप है कि सिलेक्शन कमेटी ने बड़े खिलाड़ियों को छोड़कर सार्थक को सिलेक्ट किया, क्योंकि उनके पिता बाहुबली नेता हैं। हालांकि इस पर DDCA के एडमिनिस्ट्रेटर विक्रमजीत सेन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि "सिलेक्शन कमेटी को एक जिम्मेदारी सौंपी गई थी और उन्होंने बिना किसी दवाब में अपना काम किया है।"

3 टी-20 खेल और बनाए सिर्फ 10 रन

सार्थक के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अभी तक सिर्फ 3 टी-20 मैच खेले हैं। इन तीनों मुकाबलों को मिलाकर सार्थक ने सिर्फ 10 रन बनाए हैं। सार्थक ने अपना पहला टी-20 मैच 2016 में रेलवे के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने सिर्फ 3 रन बनाए थे। इसके बाद 10 जनवरी 2016 को बड़ौदा के खिलाफ दूसरा मैच खेला और 2 रन बनाए। सार्थक ने अपना आखिरी टी-20 मैच 31 जनवरी 2017 को हिमाचल के खिलाफ खेला और 5 रन बनाए। इसके अलावा सार्थक अंडर-16, अंडर-19 और नॉर्थ जोन अंडर-16 से भी जुड़े रहे हैं। उन्हें अंडर-23 टीम का हिस्सा भी बनाया गया था, लेकिन उन्होंने कोई मैच नहीं खेला था।

Image result for pappu yadav

माधेपुरा से सांसद हैं पप्पू यादव

बिहार के बाहुबली नेता पप्पू यादव का असली नाम राजेश रंजन है और वो माधेपुरा से सांसद हैं। पप्पू यादव पहले लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल से भी जुड़े रहे हैं और कई बार आरजेडी की टिकट से सांसद भी रह चुके हैं। उनकी पत्नी रंजीत रंजन सुपौल से कांग्रेस से सांसद है। 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद पप्पू यादव ने आरजेडी से नाता तोड़ लिया और एक नई पार्टी बनाई। उनकी पार्टी का नाम जन अधिकार पार्टी है। 

Created On :   9 Jan 2018 1:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story