Para Asian games 2018: एक साथ लहराए तीन तिरंगे, शरद ने बनाया रिकॉर्ड 

Para Asian games 2018: Three Indian flags were hoisted together, Sharad made record
Para Asian games 2018: एक साथ लहराए तीन तिरंगे, शरद ने बनाया रिकॉर्ड 
Para Asian games 2018: एक साथ लहराए तीन तिरंगे, शरद ने बनाया रिकॉर्ड 
हाईलाइट
  • भारत ने छठें दिन 13 मेडल अपने नाम किए
  • मेडल सेरेमनी में पहली बार पोडियम पर तीनो खिलाड़ी भारत के

डिजिटल डेस्क, जकार्ता। पैरा-एशियाई खेलों में गुरुवार को भारत को बड़ी सफलता हासिल हुई। भारतीय एथलीटों ने एक ही स्पर्धा के तीनों पदकों पर कब्जा जमाकर इतिहास रचा। भारतीय एथलीटों ने पुरुषों की ऊंची कूद टी-42/63 स्पर्धा में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए। उसके बाद मेडल सेरेमनी में तीन तीरंगे भारत के एक साथ लहराए गए और पोडियम पर तीनो खिलाड़ी भारत के रहे। यह पहली बार है जब इंटरनेशनल लेवल पर मेडल सेरेमनी में तीनों झंडे भारत के ही रहे। 

भारत के शरद कुमार ने इस स्पर्धा में गेम रिकॉर्ड तोड़ते हुए गोल्ड मेडल जीता। इसके अलावा, रियो पैरालम्पिक खेलों के पदक विजेता वरुण सिंह भाटी ने सीजन बेस्ट प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता। इस स्पर्धा का ब्रॉन्ड मेडल रियो पैरालम्पिक खेलों में गोल्ड जीतने वाले मरियप्पन थंगावेलु ने ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया। 

भारत ने छठें दिन इन मेडल सहित कुल 13 मेडल जीते और इसके साथ भारत ने 50 मेडल का आंकड़ा भी छू लिया है। यह पहली बार है जब पैरा एशियन गेम्स में  भारत ने 50 मेडल जीते हैं। बचपन में पोलियो की गलत दवाई पिलाने के कारण बाएं पैर से पैरालाइज हुए 26 साल के शरद ने 1.90 मीटर की कूद के साथ एशिया और एशियन गेम्‍स का रिकॉर्ड भी बनाया। वरुण ने 1.82 मीटर और मरियप्‍पन ने 1.67 मीटर जंप के साथ क्रमश सिल्‍वर और ब्रॉन्‍ज मेडल जीता। 

वहीं पुरुषों की 400 मीटर रेस स्पर्धाओं में भारत ने एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल जीते। पुरुषों की 400 मीटर टी-44/62/64 रेस स्पर्धा में भारत को एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुआ है। इसके अलावा, 400 मीटर टी-45/46/47 स्पर्धा में एक ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुआ है। 

भारत के आनंदन गुनाशेखरन ने 400 मीटर टी-44/62/64 रेस स्पर्धा को 53.72 सेकेंड में पूरा करते हुए गेम रिकॉर्ड तोड़कर सिल्वर जीता। इसके अलावा, विनय कुमार ने 54.45 सेकेंड के समय में इस रेस को पूरा करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर ब्रॉन्ज जीता। वहीं पुरुषों की 400 मीटर टी-45/46/47 स्पर्धा के फाइनल में संदीप सिंह मान ने 50.07 सेकेंड का समय लेकर सीजन बेस्ट प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज हासिल किया। 

Created On :   12 Oct 2018 6:46 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story