#ProKabaddi : गुजरात की मुंबई को पटखनी, पाइरेट्स ने भी टाइटंस को रौंदा

डिजिटल डेस्क, रांची। Pro Kabaddi 2017 के सीजन-5 में शुक्रवार को हरिवंश ताना भगत इंडोर स्टेडियम में दो मैच खेले गए। पहले मैच में पटना पाइरेट्स ने तेलुगू टाइटंस को 46-30 से पटखनी देते हुए 16 अंकों के अंतर से मात दी। वहीं दूसरे मैच में गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स ने बेहतरीन खेल के दम पर यू-मुम्बा को 39-28 से रौंदते हुए 11 अंकों के अंतर से हरा दिया।
अपने घर में जीत के साथ पटना का आगाज
सीजन-5 में अपने घरेलू चरण का आगाज जीत के साथ करते हुए पटना पाइरेट्स ने तेलुगू टाइटंस को 16 अंकों के अंतर से मात दी। पटना ने यह मैच टाइटंस को 46-30 से हराकर अपने नाम कर लिया। यह मैच भारतीय कबड्डी टीम के दो सुपर स्टार रेडरों पटना पाइरेट्स के कप्तान प्रदीप नरवाल और टाइटंस के राहुल चौधरी के बीच था, जहां प्रदीप बाजी मार ले गए। प्रदीप ने 24 रेड मारी जिसमें से वह 14 में सफल रहे। वहीं राहुल ने 16 रेड में से सात अंक जुटाए।
गुजरात की मुंबई को पटखनी
शुक्रवार को सीजन-5 में दूसरा मुकाबला गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स और यू-मुम्बा के बीच काफी रोमांचक रहा। पहले हाफ में दोनों टीमों ने लगभग बराबरी का खेल खेला, लेकिन गुजरात ने दूसरे हाफ में मुंबई को पीछे ही रखते हुए जीत हासिल की। गुजरात ने दूसरे हाफ में खेले गए बेहतरीन खेल के दम पर यू-मुम्बा को 11 अंकों के अंतर से हरा दिया। गुजरात ने भी मुंबई को 39-28 से पटखनी देते हुए यह मैच अपने नाम कर लिया। गुजरात के लिए सचिन ने 14 अंक लिए जबकि मुंबई के लिए काशिलिंग अदाके ने 10 अंक लिए
Created On :   16 Sept 2017 8:44 AM IST