PBL 2018-19: रोमांचक मुकाबले में मुंबई को हराकर बेंगलुरू पहली बार बना चैंपियन

PBL 2018-19: Bengaluru Raptors beat Mumbai rockets to win maiden title
PBL 2018-19: रोमांचक मुकाबले में मुंबई को हराकर बेंगलुरू पहली बार बना चैंपियन
PBL 2018-19: रोमांचक मुकाबले में मुंबई को हराकर बेंगलुरू पहली बार बना चैंपियन
हाईलाइट
  • फाइनल में बेंगलुरू रैप्टर्स ने मुंबई रॉकेट्स को 4-3 से हराया
  • बेंगलुरू की इस जीत में श्रीकांत और थी थ्रांग वू ने अहम भूमिका निभाई

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के चौथे सीजन में रविवार को बेंगलुरू रैप्टर्स ने खिताब अपने नाम कर लिया है। बेंगलुरू रैप्टर्स ने मुंबई रॉकेट्स को 4-3 से हराकर खिताब जीता है। कप्तान और स्टार खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत की अगुवाई में बेंगलुरू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार खिताब जीता है। बेंगलुरू की इस जीत में श्रीकांत और थी थ्रांग वू ने अहम भूमिका निभाई। 

मुकाबले का पहला मैच मिक्स डबल्स का हुआ। जहां मुंबई रॉकेट्स के किम जी जुंग और पिया जेबादिया बेनार्देथ की जोड़ी ने अपने ट्रम्प मैच में मार्कस एलिस और लॉरेन स्मिथ को 15-8, 15-14 हराया और अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। क्योंकि यह ट्रम्प मैच था, इसलिए मुंबई रॉकेट्स को 2 अंक हासिल हुए। 

मुकाबले का दूसरा मैच मेन्स सिंगल्स का हुआ था। जिसमें बेंगलुरू के कप्तान श्रीकांत ने मुंबई के एंटोनसेन को 15-7, 15-10 से हराकर अपनी टीम की वापसी कराई और स्कोर 2-1 कर दिया। मुकाबले का तीसरा मैच वुमन सिंगल्स हुआ। जहां बेंगलुरू की थी थ्रांग वू ने ट्रम्प मैच में मुंबई की श्रेयांसी परदेसी को 15-8, 15-9 से हराया और स्कोर 3-2 कर दिया। क्योंकि यह ट्रम्प मैच था, इसलिए बेंगलुरू को 2 अंक हासिल हुए।

मुकाबले का चौथा मैच मेन्स सिंगल्स का था। जिसमें मुंबई के समीर ने बेंगलुरू के साई प्रणीत को 7-15, 15-12, 15-3 से हराकर अपनी टीम को 3-3 की बराबरी पर ला दिया था। मुकाबले का पांचवा और निर्णायक मैच मेन्स डबल्स का हुआ। जहां बेंगलुरू के मोहम्मद अहसान और हैंड्रा सेतियावान की जोड़ी ने मुंबई के ली योंग देई और किम जी जुंग की जोड़ी को 15-13, 15-10 मात देकर स्कोर 4-3 कर दिया और टीम को खिताब जिताया। 

Created On :   14 Jan 2019 9:15 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story