PBL 2018-2019: नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स ने दिल्ली डैशर्स को 3-0 से हराया

- दिल्ली की टीम एक अंक के साथ 8वें स्थान पर मौजूद है।
- दिल्ली पांच में से सिर्फ एक मैच ही जीत पाई
- नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स अंक तालिका में 8 अंकों के साथ छठे स्थान पर
डिजिटल डेस्क, पुणे। प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के चौथे सीजन में शनिवार को नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स ने दिल्ली डैशर्स को 3-0 से हराया। वर्ल्ड नंबर-11 टोनी सुगियार्तो को ट्रम्प मैच में वर्ल्ड नंबर-47 तानोंगसाक साएसोम्बूनसुक ने 15-5, 15-12 से हराया। गौरतलब है कि पीबीएल में हर टीम का एक ट्रम्प मैच होता है। इस मैच में जीत से टीम को दोगुने यानी दो अंक मिलते हैं, तो वहीं हारने पर एक अंक का नुकसान उठाना पड़ता है।
इसके बाद, दूसरे पुरुष एकल मुकाबले में चीन के युवा होवेई ने एचएस प्रणॉय को 12-15, 15-7, 15-14 से हराया। प्रणॉय की हार से पहले ही दिल्ली की टीम का माइनस में चली गई थी। क्योंकि शुरुआती दो मुकाबलों में भी उसके खिलाड़ियों को हार मिली थी। दिन का पहला मुकाबला महिला एकल का था। जिसमें रितुपर्णा दास ने सायना नेहवाल की जगह खेल रहीं वर्ल्ड नंबर-31 एवगेनिया कोसेत्सकावा को 15-13, 15-9 से हराया और अपनी टीम का खाता खोला।
इसके बाद, पुरुष युगल मैच हुआ जिसमें लियाओ मिन चुन और यो येयोन सेयोंग ने डैशर्स के चाए बियाओ और वांग सीजे की जोड़ी को 15-9, 15-6 से हराते हुए अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया। इसके बाद साएसोम्बूनसुक ने सुगियार्तो को ट्रम्प मैच में हराते हुए अपनी टीम को 3- (-1) से आगे कर उसे अजेय स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। अगला मैच प्रणॉय का था और वह यह मैच हार गए। इस तरह नॉर्थ ईस्टर्न टीम 4-(-1) से आगे हो गई और उसकी जीत तय हो गई। अंतिम मैच नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स का ट्रम्प मैच था और इस मिश्रित मुकाबले में लयाओ मिन चुन और किम हा ना की जोड़ी का सामना एवगेनिया और मानेपोंग जोंगजीत से हुआ।
चुन और ना ने पहला गेम 15-12 से जीत लिया लेकिन एवगेनिया और जोंगजीत ने शानदार वापसी करते हुए दूसरा गेम 15-7 से जीतते हुए मुकाबले को रोचक बना दिया। इसके बाद इस जोड़ी ने अंतिम गेम 15-14 से अपने नाम करते हुए अपनी टीम का इस मैच में जीत का खाता खोला। लेकिन वे उसे हार से नहीं बचा सके। इस जीत से मिले तीन अंकों ने नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स को 9 टीमों की अंक तालिका में कुल 8 अंकों के साथ छठे स्थान पर लाकर खड़ा कर दिया है। दिल्ली की टीम एक अंक के साथ 8वें स्थान पर मौजूद है।
Created On :   30 Dec 2018 10:43 AM IST