पीबीएल-5 : चेन्नई को हराकर टॉप पर पहुंचे नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स
- पीबीएल-5 : चेन्नई को हराकर टॉप पर पहुंचे नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स ने मंगलवार को डबल हेडर के दिन खेले गए पहले मुकाबले में चेन्नई सुपरस्टार्स को 4-3 से हराते हुए स्टार स्पोर्ट्स प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के पांचवें सीजन की अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है। दोनों टीमें हालांकि पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। वॉरियर्स ने जीत के साथ शुरुआत की थी लेकिन चेन्नई ने पुरुष युगल मुकाबला जीतते हुए स्कोर 1-1 कर दिया। इसके बाद चेन्नई की क्रिस्टी गिल्मर ने अपना ट्रम्प मैच जीतकर स्कोर 3-1 कर दिया लेकिन वॉरियर्स ने पुरुष एकल ट्रम्प मुकाबला जीत स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया। इसके बाद वॉरियर्स की मिश्रित युगल जोड़ी ने शानदार जीत के साथ अपनी टीम को 4-3 से जीत दिला दी।
बहरहाल, दिन का पहला मुकाबला पुरुष एकल था, जिसमें वॉरियर्स के लिए कौशल धर्मामेर सुपरस्टार्स के एसके करुणाकरन के खिलाफ कोर्ट पर उतरे। धर्मामेर ने यह मैच 15-3, 15-11 से जीतते हुए वॉरियर्स को एक अंक दिला दिया। धर्मामेर ने पहला गेम आसानी से अपने नाम किया लेकिन दूसरे गेम में करुणाकरन ने उन्हें कड़ी चुनौती देते हुए वापसी करने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे।
इसके बाद हालांकि सुपरस्टार्स की पुरुष युगल जोड़ी ने जीत हासिल करते हुए स्कोर 1-1 कर दिया। सुपरस्टार्स की ओर से बी. सुमित रेड्डी और ध्रुव कपिला कोर्ट पर उतरे और वॉरियर्स के बोडिन इसारा और कृष्ण प्रसाद गारागा की जोड़ी को एक कड़े मुकाबले में 15-13, 15-14 से हराया।
अगले मैच में वॉरियर्स के लिए अस्मिता चालिहा ने सुपरस्टार्स की क्रिस्टी गिल्मर का सामना किया लेकिन वह सुपरस्टार्स के इस ट्रम्प मैच में हार गईं। गिल्मर ने अपनी टीम के इस ट्रम्प मैच को 15-12, 15-11 से जीतते हुए अपनी टीम को दो अंक दिलाए, जिसके बाद स्कोर सुपरस्टार्स के पक्ष में 3-1 हो गया।Spo
जिस टीम का ट्रम्प मैच होता है, उसका खिलाड़ी अगर जीतता है तो उस टीम को दो अंक मिलते हैं लेकिन ट्रम्प मैच हारने की स्थिति में उस टीम के एक अंक कम हो जाते हैं तथा विपक्षी टीम के खिलाड़ी को एक अंक मिल जाते हैं।
वॉरियर्स के लिए अगला मैच अहम था क्योंकि वह उसका ट्रम्प मैच था और इस मैच में एसएम सुब्रमण्यम को चुनौती देने के लिए वॉरियर्स के ली चेयुक यियू कोर्ट पर उतरे थे। यियू ने यह मैच 15-8, 15-11 से जीतते हुए स्कोर 3-3 कर दिया और इस तरह यह मैच निर्णायक मुकाबले की ओर अग्रसर हुआ।
निर्णायक मुकाबला मिश्रित युगल रहा, जिसमें वॉरियर्स के ली योंग देई और किम हा ना का सामना सुपरस्टार्स के ध्रुव कपिला और एस, संतोष से हुआ। देई और किम हा ना ने यह मुकाबला 15-11, 15-9 से जीतकर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले एक अंक दिला दिए।
Created On :   4 Feb 2020 7:01 PM IST