PCB ने कराया कोविड-19 टेस्ट का तीसरा चरण, शनिवार को आएंगे परिणाम

PCB gets third stage of Kovid-19 test, results will come on Saturday
PCB ने कराया कोविड-19 टेस्ट का तीसरा चरण, शनिवार को आएंगे परिणाम
PCB ने कराया कोविड-19 टेस्ट का तीसरा चरण, शनिवार को आएंगे परिणाम

डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने गुरुवार को बताया है कि उसने पांच रिजर्व खिलाड़ी और बैकअप सपोर्ट स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट कराया है। जिन पांच खिलाड़ियों का टेस्ट हुआ है उनमें बिलाल आसिफ, इमरान बट, मोहम्मद नवाज, मुसा खान और रोहेल नजीर के अलावा मैसयोर मोहम्मद इमरान शामिल हैं। बिलाल, इमरान, नवाज और मुसा को 12 जून को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया था, जबकि रोहेल को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर चुना गया था।

इससे पहले के दो चरणों में पाकिस्तान के कुल 10 खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। उनका शुक्रवार को दोबारा टेस्ट होगा। PCB सभी टेस्ट के बारे में शनिवार को जानकारी देगी। पाकिस्तान टीम के अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज का भी टेस्ट पॉजिटिव आया था लेकिन उन्होंने निजी तौर पर अपना टेस्ट कराया जिसमें वह निगेटिव पाए गए। इस पर PCB के सीईओ वसीम खान ने निराशा जताई है। वसीम ने हफीज द्वारा बिना बोर्ड को सूचित किए सर्वाजनिक तौर पर परिणाम बताने के बाद अपनी नाराजगी जताई है।

 

Created On :   25 Jun 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story