अपने फायदे के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल करते हैं लोग : अकरम

People use my name for their benefit: Akram
अपने फायदे के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल करते हैं लोग : अकरम
अपने फायदे के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल करते हैं लोग : अकरम

लाहौर, 8 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह अपने फायदे के लिए उन्हें (अकरम को) निशाना बनाते हैं।

अकरम का यह बयान पूर्व सलामी बल्लेबाज आमिर सोहेल के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान 1992 के बाद 2003 तक विश्व कप अकरम के कारण नहीं जीत सका।

पाकिस्तानी पत्रकार साज सादिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर अकरम के हवाले से लिखा है, मैं जब अपने खिलाफ नकारात्मक बातें सुनता हूं तो मैं हताश हो जाता हूं।

अकरम ने कहा, मैं 17 साल पहले संन्यास ले चुका हूं, लेकिन लोग अभी भी अपने फायदे के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल करते हैं।

सोहेल ने यह भी कहा था कि अगर अकरम गंभीर होते तो पाकिस्तान और विश्व कप जीतता।

द डॉन ने सोहेल के हवाले से लिखा है, यह काफी सरल है। 1992 विश्व कप को एक तरफ रख दीजिए और 1996 विश्व कप की बात कीजिए। रमीज राजा कप्तान थे, उससे पहले सलीम मलिक कप्तान थे। वह काफी सफल कप्तान थे और अगर वह एक और साल कप्तान रहते तो वसीम टीम की कप्तानी नहीं करते।

उन्होंने कहा, देखिए, अकरम का सबसे बड़ा योगदान यह था कि उन्होंने इस बात को सुनिश्चित किया कि पाकिस्तान 1992 के बाद से विश्व कप नहीं जीत सके। इमरान खान को उनका शुक्रगुजार होना चाहिए और वह हैं क्योंकि उन्होंने अकरम को प्रेसीडेंशियल अवार्ड दिलाया है। अगर वसीम गंभीर होते तो पाकिस्तान 1996, 1999 और 2003 विश्व कप भी जीतता।

Created On :   8 May 2020 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story