पीकेएल-7 : दबंग दिल्ली ने तेलुगू टाइटन्स को 37-29 से हराया

PKL-7: Dabang Delhi defeated Telugu Titans 37-29
पीकेएल-7 : दबंग दिल्ली ने तेलुगू टाइटन्स को 37-29 से हराया
पीकेएल-7 : दबंग दिल्ली ने तेलुगू टाइटन्स को 37-29 से हराया

पुणे, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन सात में तूफानी प्रदर्शन कर रही दबंग दिल्ली ने सोमवार को खेले गए लीग के एक मुकाबले में तेलुगू टाइटंइस को 37-29 से हरा दिया।

पीकेएल के इतिहास में दिल्ली की तेलुगू पर 12 मैचों में यह तीसरी जीत है, जबकि इस सीजन में दिल्ली की तेलुगू पर लगातार दूसरी जीत है।

इस जीत के बाद दिल्ली अब अंक तालिका में 16 मैचों में 69 अंकों के साथ पहले स्थान पर कायम है, जबकि तेलुगू टाइटन्स इस हार के बाद भी 11वें स्थान पर बरकरार है।

यहां श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए मुकाबले में दबंग दिल्ली के जीत के हीरो रहे नवीन कुमार ने एक बार फिर सुपर-10 लगाया और 12 रेड प्वाइंट्स लिए। उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड को और आगे बढ़ाते हुए इस सीजन का 15वां और लगातार 14वां सुपर-10 हासिल किया।

तेलुगू की ओर से सिद्धार्त देसाई ने भी सुपर-10 पूरा किया और कुल 12 रेड प्वाइंट्स लिए।

पहले हाफ के खत्म होने से ठीक पहले दबंग दिल्ली ने तेलुगू को ऑल आउट करते हुए हाफ टाइम तक 18-15 की बढ़त ले ली थी।

दूसरे हाफ में दिल्ली ने बेहतरीन खेल दिखाया और 31वें मिनट में 11 अंकों की बढ़त बना ली। इसके बाद व्हिसल बजते ही दबंग दिल्ली ने तेलुगू को 37-29 से शिकस्त दे दी।

Created On :   16 Sept 2019 11:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story