पीकेएल-7 : पंचकूला लेग का विजयी आगाज चाहेगी दिल्ली

पंचकूला (हरियाणा), 29 सितंबर (आईएएनएस)। दबंग दिल्ली टीम प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के पंचकूला लेग में रविवार को ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में पुनेरी पल्टन के खिलाफ हर हाल में जीत चाहेगी।
इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली सबसे पहली टीम बनी दबंग दिल्ली इस समय अंकतालिका में 18 मैचों में 77 अंकों के साथ टॉप पर कायम है। दबंग दिल्ली ने अपने पिछले मैच में पटना पाइरेट्स को पटका है और अब उसकी नजरें इस सीजन में पुनरी को लगातार दूसरी बार पटकने पर लगी हुई है।
इस सीजन में दबंग दिल्ली की टीम पुनेरी पलटन को पराजित कर चुकी है।
दबंग दिल्ली के स्टार रेडर और सुपर-10 के बादशाह नवीन कुमार ने पुनेरी के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर कहा कि टीम पुनेरी से मिलने वाली चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है।
नवीन ने कहा, जैसे-जैसे लीग आगे बढ़ता गया है, वैसे-वैसे यह काफी प्रतिस्पर्धात्मक हुआ है। हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते हैं और पुनेरी पलटन भी एक मजबूत टीम है। हमें उनसे अच्छी टक्टकर मिलेगी।
पुनेरी पल्टन की टीम इस समय 19 मैचों में 42 अंकों के साथ अंकतालिका में आठवें नंबर पर है। दबंग दिल्ली को पुनेरी पल्टन के कप्तान सुरजीत के अलावा नितिन तोमर और गिरीश मारुती से सतर्क रहना होगा, जो इस समय अच्छे फॉर्म में हैं।
Created On :   29 Sept 2019 10:30 AM IST