पीकेएल-7 : बंगाल वॉरियर्स से भिड़ेगी हरियाणा स्टीलर्स की टीम (प्रीव्यू)

PKL-7: Haryana Steelers team to take on Bengal Warriors (preview)
पीकेएल-7 : बंगाल वॉरियर्स से भिड़ेगी हरियाणा स्टीलर्स की टीम (प्रीव्यू)
पीकेएल-7 : बंगाल वॉरियर्स से भिड़ेगी हरियाणा स्टीलर्स की टीम (प्रीव्यू)

पुणे, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। हरियाणा स्टीलर्स की टीम प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन सात में पुणे लेग के अपने दूसरे मैच में गुरुवार को यहां श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ मैट पर उतरेगी।

पुणे लेग के अपने पहले मैच में तमिल थलाइवाज को 43-35 से करारी शिकस्त देने के बाद हरियाणा स्टीलर्स की टीम बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ भी अपने इस शानदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी। हरियाणा स्टीलर्स इस समय 15 मैचों में 54 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है।

हरियाणा स्टीलर्स टीम के स्टार डिफेंडर विकास काले का मानना है कि उनकी टीम के सभी खिलाड़ी इस मैच में जीत को लेकर आश्चवस्त हैं।

विकास काले ने कहा, इस समय टीम का मूड का काफी अच्छा है। अगले मैच में जीत को लेकर सभी खिलाड़ी आश्चवस्त हैं। हमें प्रत्येक मैच में जीत की लय कायम रखनी होगी और ज्यादा आगे के बारे में नहीं सोचना होगा। हम एक समय पर एक ही मैच में अपना ध्यान लगाएंगे। इस समय हमारा ध्यान केवल बंगाल वॉरियर्स के मैच पर है और फिर हम अगली टीम के बारे में सोचेंगे।

हरियाणा स्टीलर्स की टीम इस सीजन में बंगाल वॉरियर्स को हरा चुकी है। ऐसे में टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है और वह इसी बढ़े हुए मनोबल के साथ एक बार फिर से बंगाल के खिलाफ मैट पर उतरेगी।

काले ने कहा कि उनकी टीम इस सीजन में बंगाल को हरा चुकी है और ऐसे में वह बंगाल के खिलाफ ऊंचे मनोबल के साथ उतरेगी।

उन्होंने कहा, हम बंगाल के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर आश्चवस्त हैं। इस सीजन में उन्हें हराने के बाद हम इस मुकाबले में और अच्छा करेंगे। टीम में सभी खिलाड़ी एक-दूसरे को सहयोग कर रहे हैं। जब भी वे मैट पर उतरते हैं, तो अपना 100 प्रतिशत देने की पूरी कोशिश करते हैं।

Created On :   18 Sept 2019 7:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story