पीकेएल-7 : रोमांचक मुकाबले में जीता हरियाणा

PKL-7: Haryana won the exciting match
पीकेएल-7 : रोमांचक मुकाबले में जीता हरियाणा
पीकेएल-7 : रोमांचक मुकाबले में जीता हरियाणा

पंचकुला, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। हरियाणा स्टीलर्स ने रविवार को यहां ताऊ देलीलाल स्पोर्ट्स काम्पलेक्स स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के एक रोमांचक मुकाबले में गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स को 38-37 से हरा दिया।

विकास कंडोला इस मैच में हरियाणा के हीरो रहे। विकास ने 10 अंक जुटाए। इसके साथ विकास ने इस सीजन में अपने 150 रेड अंक पूरे किए।

विकास के अलावा हरियाणा के लिए प्रशांत कुमार राय ने नौ अंक जुटाए जबकि विनय, सुनील और धर्मराज ने चार-चार अंक बनाए।

गुजरात की टीम अंतिम पलों में मिली हार से निराश होगी। उसके लिए रोहित गुलिया ने सुपर-10 पूरा करते हुए कुल 11 अंक बनाए। सोनी ने आठ अंकों का योगदान दिया।

हरियाणा की इस सीजन में 19 मैचों में यह 12वीं जीत है। यह टीम इस जीत के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। उसके अलावा दबंग दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स टीमों भी प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं।

गुजरात की टीम के 20 मैचों से 45 अंक है और वह 12 टीमों की तालिका में आठवें स्थान पर है।

Created On :   30 Sept 2019 12:00 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story