पीकेएल-7 : पटना ने जयपुर को 3 अंकों से दी मात

PKL-7: Patna beat Jaipur by 3 points
पीकेएल-7 : पटना ने जयपुर को 3 अंकों से दी मात
पीकेएल-7 : पटना ने जयपुर को 3 अंकों से दी मात

कोलकाता, 12 सितम्बर (आईएएनएस)। तीन बार की चैम्पियन पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स को 36-33 से हरा दिया।

इस जीत के बाद पटना की टीम आखिरी स्थान से ऊपर उठकर नौवें स्थान पर पहुंच गई है। विजेता पटना के लिए कप्तान प्रदीप नरवाल ने पीकेएल के इतिहास में अपना 53वां सुपर-10 पूरा किया। उन्होंने मैच में 14 अंक हासिल किए।

इस हार के बावजूद जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम अंकतालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है।

दोनों टीमों के बीच पहला हाफ काफी संघर्षपूर्ण रहा, जिसमें जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम 15-14 से आगे थी। हालांकि पटना ने दूसरे हाफ में अच्छी वापसी की और अंतिम मिनटों में लगातार अंक लेते हुए 36-33 से मैच अपने नाम कर लिया।

जयपुर के लिए नितिन रावल ने छह और दीपक हुड्डी ने पांच अंक लिए।

Created On :   12 Sept 2019 11:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story