पीकेएल-7 : यू मुम्बा ने यूपी योद्धा को 39-36 से हराया

PKL-7: U Mumba defeated UP Warrior 39-36
पीकेएल-7 : यू मुम्बा ने यूपी योद्धा को 39-36 से हराया
पीकेएल-7 : यू मुम्बा ने यूपी योद्धा को 39-36 से हराया

पुणे, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। यू-मुम्बा ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में बुधवार को यहां श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए मुकाबले में यूपी योद्धा को 39-36 से हरा दिया।

यू मुम्बा के इस जीत के हीरो रहे सुरेन्दर सिंह जिन्होंने अपना हाई फाइव पूरा करते हुए कुल छह टैकल प्वाइंट लिए। सुरेन्दर सिंह का बखूबी साथ निभाया अभिषेक सिंह ने जिन्होंने अपना सुपर-10 पूरा करते हुए कुल 11 रेड प्वाइंट लिए।

यूपी की ओर से ऋषांक देवाडिगा ने सबसे ज्यादा नौ रेड प्वाइंट लिए तो डिफेंस में यूपी के लिए अन्शु सिंह ने चार टैकल प्वाइंट हासिल किए।

प्रो कबड्डी के इतिहास में मुम्बा की यूपी के खिलाफ पिछले छह मैचों में यह तीसरी जीत है जबकि इस सीजन में मुम्बा की यूपी पर यह पहली जीत है। इस जीत के बाद मुम्बा की टीम अंकतालिका में पांचवें स्थान पर आ गई। यूपी योद्धा की टीम इस हार के बाद छठे स्थान पर खिसक गई है।

Created On :   18 Sept 2019 11:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story