PKL: यू-मुंबा ने हरियाणा को हराया, UP ने थलाइवाज से मारी बाजी

PKL U-Mumba defeated Haryana by 41-30, UP defeats Thulaivas
PKL: यू-मुंबा ने हरियाणा को हराया, UP ने थलाइवाज से मारी बाजी
PKL: यू-मुंबा ने हरियाणा को हराया, UP ने थलाइवाज से मारी बाजी

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। VIVO Pro Kabaddi League सीजन-5 का 109वां मैच बुधवार को यूपी योद्धा और तमिल थलाईवाज़ के बीच खेला गया। चेन्नई के जवाहर लाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में यूपी ने थलाइवाज़ से 4 पॉइंट्स से बाजी मार ली। वहीं इसी स्टेडियम में खेले गए एक दूसरे मुकाबले में यू-मुंबा ने हरियाणा स्टीलर्स को 41-10 से हराकर इस सीजन में अपनी 10वीं जीत दर्ज की। 

यूपी योद्धा vs तमिल थलाइवाज़

Pro Kabaddi के Zone-B मुकाबले में यूपी योद्धा ने तमिल थलाइवाज़ को उसके ही घर में 37-33 से हराकर जीत दर्ज की। अपने ही घर में थलाइवाज़ की ये चौथी हार थी। मैच के पहले हाफ में 15-20 से पिछड़ने के बाद थलाइवाज़ वापसी नहीं कर पाए। हालांकि टीम की तरफ से अजय ठाकुर ने 15 पॉइंट्स लेकर शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके। वहीं यूपी योद्धा की तरफ से नितिन तोमर ने 12 और शिशांक देवाडिगा ने 11 पॉइंट्स हासिल किए। इसी जीत के साथ यूपी योद्धा पॉइंट्स टेबल पर तीसरे जबकि थलाइवाज़ 5वें नंबर पर आ गई है। 

 

 

यू-मुंबा vs हरियाणा स्टीलर्स

पहली बार इस लीग में हिस्सा ले रही हरियाणा स्टीलर्स का सामना यू-मुंबा से हुआ। इस मुकाबले में शुरुआत दोनों ही टीम बराबर चल रही थी, लेकिन बाद में पहले हाफ के खत्म होने तक यू-मुंबा ने 6 पॉइंट्स की लीड बना ली और दोनों टीम का स्कोर 22-16 पर पहुंच गया। इसके बाद यू-मुंबा ने हरियाणा को वापसी का मौका नहीं दिया और इस मुकाबले को 11 पॉइंट्स से जीत लिया। 

Created On :   5 Oct 2017 12:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story