दक्षिण अफ्रीका में 3टीसी मैच से पहले खिलाड़ियों ने किया बीएलएम का समर्थन

- दक्षिण अफ्रीका में 3टीसी मैच से पहले खिलाड़ियों ने किया बीएलएम का समर्थन
सेंचुरियन, 18 जुलाई (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका में यहां सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर 3टीसी सॉलीडेरिटी मैच से पहले शनिवार को खिलाड़ियों ने एक घुटने पर बैठकर ब्लैक लाइव्स मैटर (बीएलएम) आंदोलन का समर्थन किया।
इस मैच से अलग तरह के 3टीसी प्रारूप की शुरुआत हो रही है जिसमें तीन टीमें एक ही मैच में खेल रही हैं। आमतौर पर एक मैच में दो टीमें खेलती हैं।
यह मैच नेल्सन मंडेला डे पर खेला जा रहा है जिन्हें नस्लवाद के खिलाफ अपने आंदोलनों के लिए जाना जाता है और वह दक्षिण अफ्रीका के पहले राष्ट्रपति भी रहे हैं।
3टीसी मैच तीन टीमों के बीच खेला जाएगा और हर टीम में आठ-आठ लोग होंगे। मैच 36 ओवर का होगा और दो हाफ में खेला जाएगा
इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट की वापसी हो रही जो कोविड-19 के कारण मार्च से बंद पड़ी थी।
मैच की तीन टीमों के नाम काइड्स, इगल्स और किंग्सफिशर्स हैं। किंग्सफिशर्स के कप्तान क्विंटन डी कॉक थे लेकिन उन्होंने शनिवार को निजी कारणों से अपना नाम वापस ले लिया। इगल्स की कप्तानी अब्राहम डिविलियर्स और किंग्स फिशर्स की कप्तानी रीजा हैंड्रिक्स कर रहे हैं।
डी कॉक से पहले कागिसो रबाडा ने अपने पारिवारिक सदस्य के निधन के बाद नाम वापस ले लिया था और उनकी जगह हेनरिक क्लासेन को टीम का कप्तान बनाया गया था बाद में हैंड्रिक्स को उनकी जगह कप्तान बनाया गया।
Created On :   18 July 2020 5:31 PM IST