पैरा एशियन गेम्स के विजेताओं से मिले पीएम मोदी, कहा- मेडल ही नहीं जिंदगी जीत चुके हैं आप

pm narendra modi today met and felicitated the medal winners of the 2018 asian para games
पैरा एशियन गेम्स के विजेताओं से मिले पीएम मोदी, कहा- मेडल ही नहीं जिंदगी जीत चुके हैं आप
पैरा एशियन गेम्स के विजेताओं से मिले पीएम मोदी, कहा- मेडल ही नहीं जिंदगी जीत चुके हैं आप
हाईलाइट
  • पीएम मोदी ने इस दौरान कोच की भी प्रशंसा व्यक्त की और आभार व्यक्त किया।
  • पीएम मोदी ने इस दौरान पदक विजेताओं को और मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 एशियाई पैरा खेलों के पदक विजेताओं से मुलाकात की।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंलवार को  2018 एशियाई पैरा खेलों के पदक विजेताओं से मुलाकात की। इस दौरान पीएम ने पदक विजेताओं को सम्मानित भी किया। पीएम मोदी ने इस दौरान पदक विजेताओं को और मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं इन खिलाड़ियों को इस काबिल बनाने के लिए उनके कोच की भी प्रशंसा व्यक्त की और आभार व्यक्त किया। पीएम ने मेडल विजेताओं से कहा कि उनकी जीत ने पूरे विश्व में भारत के कद को और ऊंचा उठाया है।

शॉटपुट इवेंट में ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भारत की दीपा मलिक ने कहा कि वह पीएम से मिलकर बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा, पीएम मोदी ने भारत आते ही हम सभी 72 मेडल जीतने वालों के लिए समय निकाला। इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। वहीं पैरा बैडमिंटन इवेंट में ब्रॉन्ज जीतने वाले सुहास यतिराज ने कहा कि पीएम की कही हुई बातें दिल को छूने वाली थीं। यतिराज ने कहा, "पीएम ने हमसे कहा कि आप मेडल तो अब जीते हैं, इससे पहले आप जिंदगी जीत चुके हैं। यह बात मेरे दिल को छू गई।"

खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने इस दौरान कहा, आप लोग ही देश के असली आइकन हो। आप लोगों ने कई बाधाओं का सामना किया। यह सफर बिलकुल आसान नहीं था, पर आप लोगों ने कर दिखाया। इस दौरान खेलमंत्री ने गोल्ड मेडलिस्ट को 30 लाख, सिल्वर जीतने वाले को 20 लाख और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वालों को 10 लाख रुपए देकर सम्मानित किया।

इससे पहले भारत ने  पैरा-एशियन गेम्स में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 72 मेडल अपने नाम किए थे, जिसमें 15 गोल्ड मेडल भी शामिल हैं। 15 गोल्ड के अलावा भारत ने 24 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज मेडल के साथ पदक तालिका में 9वें स्थान पर रहा। भारत ने 2014 में इन खेलों के पिछले संस्करण में 3 गोल्ड, 14 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज सहित कुल 33 पदक ही जीते थे।

 

 

पदक तालिका में चीन कुल 319 पदकों के साथ टॉप पर रहा। उसने इन खेलों में 172 गोल्ड, 88 सिल्वर और 59 ब्रॉन्ज मेडल जीते। वहीं दक्षिण कोरिया 145 पदकों (53 गोल्ड, 25 सिल्वर और 47 ब्रॉन्ज) के साथ दूसरे और ईरान 136 पदकों (51 गोल्ड, 42 सिल्वर और 43 ब्रॉन्ज) के साथ तीसरे नंबर पर रहा।

Created On :   16 Oct 2018 7:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story