अमेरिका ओपन के क्वाटर फाइनल में प्रणॉय, कश्यप

Pranay, Kashyap in the US Open quarter-finals
अमेरिका ओपन के क्वाटर फाइनल में प्रणॉय, कश्यप
अमेरिका ओपन के क्वाटर फाइनल में प्रणॉय, कश्यप

डिजिटल डेस्क, कैलिफोर्निया। भारतीय शटलर पारुपल्ली कश्यप और एचएस प्रणॉय ने अमेरिका ओपन बैडमिंटन टूनार्मेंट पुरूष एकल के क्वाटर फाइनल यानेकि दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है,वहीं दूसरी ओर महिला वर्ग में रितुपुर्णा दास और श्रीकृष्ण प्रिया कुदारावल्ली ने भी अच्छा प्रदर्शन कर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।

इसके अलावा, समीर वर्मा और हर्षील दानी ने अच्छा प्रदर्शन कर पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में कदम रखा है। कश्यप ने बुधवार देर रात खेले गए पहले दौर में उलटफेर करते हुए 21वीं विश्व वरीयता प्राप्त दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी ली ह्यून को 21-16, 10-21, 21-19 से मात दी। अगले दौर में वह हंगरी के क्राउस्जा से होगा।

प्रणॉय ने आस्ट्रिया के खिलाड़ी लुका राबेर को पहले दौर में सीधे गेमों में 21-9, 21-15 से हराया। वो दूसरे दौर में आयरलैंड के जोशहुआ मैगी के खिलाफ कोर्ट पर उतरेंगे।
इसके अलावा, हर्षील ने मेक्सिको के खिलाड़ी आतुर्रो हनार्देज को 21-13, 21-9 और समीर ने वियतनाम के होआंग नाम नियुयेन को 21-5, 21-10 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया। दूसरे दौर में हर्षिल वियतनाम के टिन मिंह नग्युयेन से और समीर क्रोएशिया के ज्वोनिमिर डर्ककिनजाक से भिडेंगे।

रितुपुर्णा ने कनाडा की राशेल होंडेरिच को 21-16, 21-18 गेमों में मात दी। इसके अलावा, प्रिया ने इंग्लैंड की फोंटेनी मीका चापमान को 21-13, 21-16 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। रितुपुर्णा अगले दौर में डेनमार्क की नतालिया कोच रोहड से और प्रिया जापान की आया ओहोरी से भिड़ेंगी।

 

Created On :   21 July 2017 1:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story