प्रणीत ने कोरोना की लड़ाई में दिया 4 लाख का योगदान

Praneeth contributed 4 lakhs in the battle of Corona
प्रणीत ने कोरोना की लड़ाई में दिया 4 लाख का योगदान
प्रणीत ने कोरोना की लड़ाई में दिया 4 लाख का योगदान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी बी साई प्रणीत ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में चार लाख रुपये का योगदान दिया है। प्रणीत ने बुधवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने तीन लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में और एक लाख रुपये तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया है।

प्रणीत ने ट्विटर पर लिखा, कोरोनावायरस के खिलाफ इस लड़ाई में अपना योगदान देते हुए मैंने तीन लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में और एक लाख रुपये तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान दिया है। मुझे उम्मीद है कि मेरा यह योगदान इस मुश्किल समय में देश की मदद करेगी।

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तेलंगाना मुख्यमंत्री कार्यालय को भी टैग किया है। भारत में 21 दिन के लॉकडाउन के तीसरे सप्ताह में, बुधवार को कोरोनोवायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,194 हो गई है।

Created On :   8 April 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story