बैडमिंटन: प्रणॉय ने स्टारस्पोटर्स से कहा, क्रिकेट के अलावा बाकी खेल भी दिखाएं

Prannoy told Starspotgers, show other sports besides cricket
बैडमिंटन: प्रणॉय ने स्टारस्पोटर्स से कहा, क्रिकेट के अलावा बाकी खेल भी दिखाएं
बैडमिंटन: प्रणॉय ने स्टारस्पोटर्स से कहा, क्रिकेट के अलावा बाकी खेल भी दिखाएं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी एच.एस. प्रणॉय ने स्टार स्पोटर्स से कहा है कि वह लॉकडाउन के दिनों में क्रिकेट के अलावा बाकी खेल भी दिखाए। अपने ट्वीट में प्रणॉय ने स्टार स्पोटर्स को टैग किया है। प्रणॉय ने ट्वीट किया, स्टार स्पोटर्स आपसे मेरी छोटी सी विनती है कि लॉकडाउन के दौरान आपके चैनल पर 24 घंटे सातों दिन क्रिकेट दिखाया जा रहा है। आपकी तरफ से यह काफी मदद वाली बात होगी अगर आप बाकी के खेल भी दिखाएं ताकि बच्चों को लाभ मिले।

प्रणॉय के ट्वीट पर चैनल ने जवाब देते हुए लिखा, हमने आपकी बात सुनी प्रणॉय, हम आपको बताना चाहते हैं कि हमारे पास कई अन्य खेलों के कार्यक्रम लाइनअप हैं जिनमें विंबलडन, फ्रेंच ओपन, एफ-1 शामिल हैं। फिर प्रणॉय ने लिखा, कृपया बैडमिंटन को भी शामल करें।

 

Created On :   10 April 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story