Badminton league : सबसे मंहगे बिके प्रणय, समीर वर्मा की बोली सिंधु-साइना से ज्यादा

Premiere badminton league auction, HS Prannoy, Sameer Verma, PV Sindhu, Saina Nehwal
Badminton league : सबसे मंहगे बिके प्रणय, समीर वर्मा की बोली सिंधु-साइना से ज्यादा
Badminton league : सबसे मंहगे बिके प्रणय, समीर वर्मा की बोली सिंधु-साइना से ज्यादा

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) का तीसरा सत्र 22 दिसंबर 2017 से शुरु होने जा रहा है। यह पीबीएल का तीसरा सत्र 14 जनवरी 2018 तक चलेगा। इसके लिए सोमवार को खिलाड़ियों की बोली लगाई गई। शीर्ष शटलर एचएस प्रणय पीबीएल के तीसरे सत्र की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं। प्रणय को अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स ने 62 लाख रुपए में खरीदा। उनके पिछले साल की कीमत 25 लाख रुपए थी।

किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा भी अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे। इन तीनों खिलाड़ियों ने पीवी सिंधु और साइना नेहवाल को नीलामी में काफी पीछे छोड़ दिया। अवध वॉरियर्स ने श्रीकांत के लिए 56.1 लाख रुपए खर्च किए। धार (मप्र) के समीर वर्मा को मुंबई रॉकेट्स ने 52 लाख, जबकि अजय जयराम को नॉर्थ ईस्ट वॉरियर्स ने 45 लाख रुपए में खरीदा। नियमों के मुताबिक, पुरानी टीम एक खिलाड़ी को अपनी टीम में बरकरार रख सकती है, जबकि नई टीम पीबीएल में पदार्पण करने वाले खिलाड़ियों में से "राइट टू मैच" के आधार पर एक खिलाड़ी को चुन सकती है।

सिंधु और साइना को उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी ने बढ़ी कीमतों के साथ अपनी टीम में बरकरार रखा। मौजूदा चैंपियन चेन्नई स्मैशर्स ने सिंधु को 48.75 लाख रुपए में टीम में बनाए रखा। सिंधु को पिछले साल नीलामी में 39 लाख रुपए में खरीदा था। साइना को अवध वॉरियर्स ने 41.25 लाख रुपए में बरकरार रखा, जबकि उनका पिछले साल आधार मूल्य 33 लाख रुपए था। टीम में बरकरार रखने वाले खिलाड़ियों को पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत ज्यादा रकम दिए जाने का प्रावधान है, जबकि "राइट टू मैच" कार्ड के इस्तेमाल से खरीदे गए खिलाड़ियों की फीस में 10 फीसदी की बढ़ोतरी होगी।

  • 08 टीमें प्रीमियर बैडमिंटन लीग में हिस्सा लेंगी
  • 05 जगहों पर खेले जाएंगे इस लीग के मुकाबले
  • 06 करोड़ रुपए टूर्नामेंट की कुल पुरस्कार राशि है।
  • प्रत्येक टीम 2.12 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है।
  • हर फ्रेंचाइजी में 11 खिलाड़ी शामिल होंगे, जिसमें तीन महिला सहित पांच विदेशी खिलाड़ी होने चाहिए।
  • विजेता को तीन करोड़, उपविजेता को 1.5 करोड़, तीसरे और चौथे स्थान की टीमों को 75-75 लाख रुपए मिलेंगे।

ये खिलाड़ी भी रहे सुर्खियों में...

  • युगल खिलाड़ी भारत के सात्विक साईराज और कोरिया के ली यंग डाई और रूस के व्लादिमिर इवानोव को उनकी पुरानी टीमों ने बरकरार रखा।
  • विश्व की नंबर एक महिला खिलाड़ी ताई जू यींग को अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स ने 52 लाख रुपए में खरीदा।
  • स्पेन की कैरोलिना मारिन को हैदाराबाद हंटर्स ने 50 लाख रुपए में खरीदा।
  • नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स ने चीनी ताइपे के तजू वेई वांग को 52 लाख रुपए में खरीदा।
  • मनु अत्री को बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने 17 लाख रुपए में खरीदा।
  • अश्विनी पोनप्पा को दिल्ली एसर्स ने 20 लाख रुपए में खरीदा।

Created On :   10 Oct 2017 2:52 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story