अमेरिका ओपन से पहले, मरे को सिनसिनाटी ओपन में मिला वाइल्ड कार्ड

Prior to the US Open, Murray received a wild card at the Cincinnati Open
अमेरिका ओपन से पहले, मरे को सिनसिनाटी ओपन में मिला वाइल्ड कार्ड
अमेरिका ओपन से पहले, मरे को सिनसिनाटी ओपन में मिला वाइल्ड कार्ड

न्यूयार्क, 4 अगस्त (आईएएनएस)। दो बार के विजेता ग्रेट ब्रिटेन के एंडी मरे को इस महीने होने वाले वेस्टर्न एंड साउर्थन ओपन टेनिस टूर्नामेंट मे वाइल्ड कार्ड मिला है।

एटीपी की वेबसाइट के मुताबिक, मरे के साथ, टॉमी पॉल, टेनी सैंडग्रेन, फ्रांसेस टिफोए को भी 20 से 28 अगस्त के बीच यूएसटीए विली जीन किंग नेशनल टेनिस सेंटर में खेले जाने वाले टूर्नामेंट में जगह मिली है।

2008 और 2011 में सिनसिनाटी ओपन का खिताब जीतने वाले मरे वेस्टर्न और साउथर्न ओपन चैम्पियन में छठे विजेता हैं। उनके अलावा डेनिल मेदवेदेव (2019), नोवाक जोकोविक (2018),ग्रीगोर दिमित्रोव (2017), मारिन सिलिक (2016) और राफेल नडाल (2013) के नाम शामिल हैं।

यह टूर्नामेंट 31 अगस्त से शुरू हो रहे अमेरिका ओपन के लिए वार्म अप टूर्नामेंट है। मरे ने पहले ही कह दिया है कि अगर ग्रैंड स्लैम होता है तो वह इस टूर्नामेंट में खेलेंगे।

Created On :   4 Aug 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story