इंग्लैंड में इंडिया-A की बल्ले-बल्ले, मयंक-पृथ्वी के बल्ले से बरसे रन

- इंग्लैंड दौरे पर इंडिया-ए टीम ने लीसेस्टरशर के खिलाफ दूसरे मैच में 281 रनों की शानदार जीत दर्ज की है।
- लीसेस्टरशर के खिलाफ मुकाबले में इंडिया-A के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की और लिस्ट-A क्रिकेट में अपना सर्वाधिक और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना डाला।
- श्रेयर अय्यर की कप्तानी में इंडिया-ए ने पहले बल्लेबाजी में 4 विकेट के नुकसान पर 458 रन डाले।
डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड दौरे पर इंडिया-ए टीम ने लीसेस्टरशर के खिलाफ दूसरे मैच में 281 रनों की शानदार जीत दर्ज की है। श्रेयर अय्यर की कप्तानी में इंडिया-ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रनों की बारिश कर दी और 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 458 रन ठोक डाले। 459 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लीटेस्टरशर टीम के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने जूझते नजर आए और पूरी टीम 40.4 ओवर में महज 177 रनों पर ही सिमट गई।
लिस्ट-A क्रिकेट में भारत का सबसे बड़ा स्कोर
लीसेस्टरशर के खिलाफ मंगलवार को हुए इस मुकाबले में इंडिया-A के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की और लिस्ट-A क्रिकेट में अपना सर्वाधिक और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना डाला। इंडिया-A के लिए पारी की शुरुआत करने आए पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने लीसेस्टरशर के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली और चौकों छक्कों की बरसात कर दी। पृथ्वी शॉ ने 90 गेंदों पर 132 रनों की पारी खेली जिसमें 20 चौके और 3 छक्के शामिल हैं तो वहीं मयंक अग्रवाल ने 106 गेंदों पर 151 रनों की तूफानी पारी खेली, मयंक की पारी में 18 चौके और पांच छक्के लगाए। इस दौरान मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ के बीच 221 रनों की साझेदारी हुई। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शुभमान गिल ने भी बल्ले से जमकर धमाल मचाया और 54 गेंदों में 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 86 रन बनाए।
बता दें कि इंडिया- A टीम इन दिनों इंग्लैंड लॉयंस और वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ होने वाली वनडे ट्राई सीरीज से पहले अभ्यास मैच खेल रही है। पहले अभ्यास मैच में इंडिया-ए ने 125 रनों से जीत हासिल की थी। उस मैच में भी ओपनर पृथ्वी शॉ का बल्ला जमकर चला था और उन्होंने 70 रनों की पारी खेली थी जिसकी बदौलत इंडिया-ए ने 328/8 रन बनाए थे। दौरे की वनडे ट्राई सीरीज 22 जून से शुरू होगी।
Created On :   20 Jun 2018 11:32 AM IST