रिकॉर्ड : पृथ्वी शॉ डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर बने

रिकॉर्ड : पृथ्वी शॉ डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर बने
हाईलाइट
  • डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने पृथ्वी शॉ
  • विजय मेहरा के बाद दूसरी सबसे कम उम्र के ओपनर बल्लेबाज बने शॉ
  • शॉ ने 99 गेंदो में 100 रन बनाकर बनाया रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क, राजकोट। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच राजकोट में खेला जा रहा है। खास बात यह है कि 18 साल के पृथ्वी पंकज शॉ ने इस मैच से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। राजकोट टेस्ट में डेब्यू करते हुए उन्होंने भारत की ओर से नया कीर्तिमान बनाया। शॉ ने 154 गेंदों में 134 रन की पारी खेली। इस दमदार पारी के बाद अब वे डेब्यू टेस्ट मैच में ऐसा करने वाले सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। शॉ ने महज 99 गेंदो में अपना शतक पूरा किया था।

इंग्लैंड में दो टेस्ट मैचों के दौरान इन्हें ले जाया गया था लेकिन मैदान में उतरने का मौका नहीं मिल पाया। आज राजकोट में हो रहे वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में पृथ्वी ने डेब्यू किया। उन्होंने ओपनर के तौर पर टेस्ट डेब्यू किया। शॉ भारत की तरफ से टेस्ट कैप पहनने वाले 293वें खिलाड़ी हैं।  

पृथ्वी ने बनाए ये भी रिकॉर्ड्स

  • वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने
  • 99 गेंदों में शतक लगाकर गेंदों के लिहाज से तीसरी सबसे तेज शतक
  • भारतीय क्रिकेट में दूसरे सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने, सबसे कम उम्र में सचिन ने लगाया था शतक
  • डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 15वें भारतीय बल्लेबाज बने पृथ्वी
  • सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले दूसरे भारतीय
  • डेब्यू पारी में अर्धशतक लगाने वाले 27वें भारतीय

Created On :   4 Oct 2018 7:16 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story