Pro Kabaddi 2017 : गुजरात ने पटना को दी पटखनी, पुणेरी पल्टन ने पिंक पैंथर्स को धूल चटाई

Pro Kabaddi league 2017, Puneri Paltan beat Jaipur Pink Panthers, Gujarat Fortunegiants beat Patna Pirates
Pro Kabaddi 2017 : गुजरात ने पटना को दी पटखनी, पुणेरी पल्टन ने पिंक पैंथर्स को धूल चटाई
Pro Kabaddi 2017 : गुजरात ने पटना को दी पटखनी, पुणेरी पल्टन ने पिंक पैंथर्स को धूल चटाई

डिजिटल डेस्क, जयपुर। Pro Kabaddi league 2017 के सीजन-5 में रविवार को गुजरात और पटना के अलावा जयपुर पिंक पैंथर्स और पुणेरी पलटन के बीच दो मैच खेले गए। पहले मुकाबले में गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स ने पटना पाइरेट्स को 33-29 से मात दी। वहीं दूसरे मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स को अपने ही घर में पुणेरी पलटन के हाथों 30-38 करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। दोनों ही मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए।

पहला मैच गुजरात के नाम

प्रो कबड्डी सीजन-5 में गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स ने लीग के इंटर जोनल वाइल्ड कार्ड मैच में पटना पाइरेट्स को 33-29 से मात देने में सफलता प्राप्त की है। इससे पहले भी इंटर जोनल मैच में गुजरात ने पटना को हराया था। पटना के लिए मोनू गोयाट और विजय किसी तरह अंक बटोरने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इस मैच में कप्तान प्रदीप नरवाल का प्रदर्शन न के बराबर नजर आ रहा था। गुजरात ने सचिन और चंद्रन रणजीत की रेड और अपने दमदार डिफेंडरों परवेश, अबोजार और फाजेल के दम पर पहले हाफ की शुरुआत से ही पटना पर अपनी पकड़ बनाए रखी।

दूसरा मैच पुणेरी पल्टन के नाम

प्रो कबड्डी में जयपुर पिंक पैंथर्स और पुणेरी पलटन के बीच सीजन-5 का 116वां मैच खेला गया। मैच में पल्टन ने दोनों ही हाफ में आसानी से बढ़त बनाए रखते हुए 38-30 से पिंक पैंथर्स को धूल चटा दी। जयपुर प्वाइंट्स टेबल पर जोन-ए में पांचवें स्थान पर है। इस टीम ने 17 में से 8 में जीत दर्ज की है। वहीं दूसरी ओर पुणे ने 15 में से 11 मैच जीतकर तीसरे पायदान पर कब्जा जमा रखा है।

बता दें कि इससे पिछले मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए यू-मुंबा को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में चार अंकों के अंतर से मात दी थी। जयपुर ने मुंबई को 36-32 से हराया। यह जयपुर की मुंबई के खिलाफ इसी सीजन में दूसरी जीत है। इसी के साथ जयपुर ने अपने घर में पहला मैच जीता है। यू-मुंबा ने पहले हाफ में किसी तरह अपने संतुलित खेल के दम पर जयपुर को पीछे रखने में सफलता हासिल की।

Created On :   8 Oct 2017 11:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story