Pro Kabaddi league : अपने ही घर में यूपी की तीसरी हार, पुणेरी पल्टन ने पाइरेट्स को 47-42 से रौंदा

Pro Kabaddi league 2017, Puneri Paltan beat Patna Pirates and Jaipur Pink Panthers beat U.P. Yoddha
Pro Kabaddi league : अपने ही घर में यूपी की तीसरी हार, पुणेरी पल्टन ने पाइरेट्स को 47-42 से रौंदा
Pro Kabaddi league : अपने ही घर में यूपी की तीसरी हार, पुणेरी पल्टन ने पाइरेट्स को 47-42 से रौंदा

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। Pro Kabaddi league 2017 के सीजन-5 में रविवार को बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम में दो मैच खेले गए। सीजन के 38वें मैच में पटना पाइरेट्स को अपने पहले इंटरजोन मैच में पुणेरी पल्टन के हाथों 47-42 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं 39वें मैच में जयपुर ने यूपी को 24-22 से मात दी।

पहला मैच पुणेरी के नाम

सीजन-5 का 38वां मैच पुणेरी पल्टन के नाम रहा। पुणे ने पटना को 47-42 से मात देते हुए उसके पहले इंटरजोन मैच में हार का स्वाद चखाया है। इस मैच में प्रदीप ने कुल 19 रेड अंक हासिल कर एक सीजन में अपने रेड अंक 61 कर लिए हैं और ऐसे में वह पांचवें सीजन में सबसे अधिक रेड अंक हासिल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सूची में राहुल चौधरी 62 रेड अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं।

अपने ही घर में यूपी की तीसरी हार

39वें मैच में यूपी योद्धा को अपने घर ही लगातार तीसरी हार का स्वाद चखना पड़ा है। बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम में जयपुर ने यूपी को 24-22 से मात दी है। हादी ताजिक के सफल रेड से आखिरी मिनट में स्कोर 21-21 से बराबरी पर था। तभी आखिरी रेड में यूपी योद्धा को ऑल आउट करते हुए जयपुर पिंक पैंथर्स ने बाजी पलटी और सभी को चौंकाते हुए मैच 24-22 से जीत लिया। जोन-ए में जयपुर पिंक पैंथर्स चौथे स्थान पर पहुंची।

Created On :   20 Aug 2017 11:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story