Pro Kabaddi League : वॉरियर्स ने बुल्स को रौंदा, पलटन ने दबंगों को दी पटखनी

Pro Kabaddi League : Bangal warriors and Puneri Paltan wins
Pro Kabaddi League : वॉरियर्स ने बुल्स को रौंदा, पलटन ने दबंगों को दी पटखनी
Pro Kabaddi League : वॉरियर्स ने बुल्स को रौंदा, पलटन ने दबंगों को दी पटखनी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग के सीजन-5 में शनिवार को हुए मुकाबलों में बंगाल वॉरियर्स और पुणेरी पल्टन ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिए हैं। नई दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए पहले मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स  ने जहां बेंगलुरू बुल्स को 33-29 से पटखनी दी। वहीं, दूसरे मुकाबले में पुणेरी पलटन ने दबंग दिल्ली को 34-29 से रौंद दिया।

बेंगलुरु बुल्स vs बंगाल वॉरियर्स
मुकाबले में शुरू से ही बंगाल वॉरियर्स भारी रही। पहले हाफ में बंगाल ने बेंगलुरू पर आठ अंकों की बढ़त ले ली। पहले हाफ की समाप्ति तक स्कोर 18-10 से बंगाल के पक्ष में था। दूसरे हाफ की शुरुआत में भी बंगाल की टीम हावी रही। 30वें मिनट तक वह 25-15 से आगे थी, लेकिन यहां से बेंगलुरू ने दमदार वापसी की। मैच में पांच मिनट का खेल बचा था और बेंगलुरू ने स्कोर 24-26  कर लिया था। यहां से बंगाल ने फिर तेजी दिखाई और मैच को 33-29 से हरा दिया।

पुणेरी पलटन vs दबंग दिल्ली
शनिवार को दूसरा मुकाबला पुणेरी पलटन और दबंग दिल्ली के बीच खेला गया। अपने होम स्टेडियम में खेल रही दिल्ली को इसका कोई फायदा नहीं मिला। हालांकि मुकाबले में शुरुआत से ही दिल्ली भारी रही। पहले हाफ की समाप्ति तक दिल्ली ने पुणे पर 14-8 से लीड बनाई, लेकिन दूसरे हाफ में पुणे ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 26वें मिनट में 15-15 से स्कोर बराबर कर दिया। यहां से पुणे ने लगातार 12 पाइंड दर्ज कर लीड 15-27 कर ली और अंत में 34-27 से मैच जीत लिया।
 

Created On :   24 Sept 2017 12:16 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story