Pro Kabaddi League : तमिल थलाइवाज ने यू मुंबा को हराया, दिल्ली की जयपुर पर रोमांचक जीत

Pro Kabaddi League: Thalaivas defeated U Mumba, Delhi beat Jaipur
Pro Kabaddi League : तमिल थलाइवाज ने यू मुंबा को हराया, दिल्ली की जयपुर पर रोमांचक जीत
Pro Kabaddi League : तमिल थलाइवाज ने यू मुंबा को हराया, दिल्ली की जयपुर पर रोमांचक जीत

डिजिटल डेस्क, जयपुर। Pro Kabaddi League में मंगलवार को खेले गए मुकाबलो में तमिल थलाइवाज और दबंग दिल्ली ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिए हैं। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने जहां यू मुंबा को 38-35 से हराया। वहीं दूसरे मैच में दबंग दिल्ली ने जयपुर पिंक पैंथर्स को रोमांचक मुकाबले में 35-34 से पटखनी दे डाली। दबंग दिल्ली की इस जीत से सबसे ज्यादा फायदा हरियाणा स्टीलर्स को हुआ है। दिल्ली की जीत के बाद हरियाणा ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

तमिल थलाइवाज vs यू मुंबा
मुकाबले में शुरू से तमिल थलाइवाज भारी रहे। 5 मिनट के अंदर ही थलाइवाज ने यू मुंबा पर 7-3 की लीड ले ली, लेकिन यहां से मुंबा ने बाजी पलटी और 11वें मिनट में थलाइवाज को आलआउट कर 14-8 की बढ़त ले ली। पहले हॉफ के अंत तक मुंबा ने बढ़त कायम रखी और स्कोर को 18-15 कर दिया। दूसरे हॉफ में भी मुंबा का दमदार प्रदर्शन जारी रहा। 32 वें मिनट तक मुंबा ने 28-22 की लीड ले रखी थी। यहां से थलाइवाज ने मैच का पासा पलटते हुए कप्तान अजय ठाकुर की दमदार रेडों के सहारे 38-35 से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

जयपुर पिंक पैंथर्स vs दबंग दिल्ली
जयपुर और दिल्ली के बीच यह मुकाबला शुरू से ही काटे का रहा। पहले 6 मिनट तक जयपुर 6-5 से आगे थी। 16वें मिनट तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। पहले हॉफ की समाप्ति तक स्कोर 14-13 से दिल्ली के पक्ष में था। दूसरे हॉफ की शुरुआत में जयपुर ने दमदार प्रदर्शन दिखाया। 31वें मिनट तक जयपुर ने 31-25 से लीड ले ली। मैच खत्म होने में कुछ मिनट ही बाकी थे कि मिराज शेख की जबर्दस्त रेड से दिल्ली ने वापसी कर ली और अंततः मैच को 35-34 से जीत लिया।

Created On :   10 Oct 2017 11:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story