Pro Kabddi : बंगाल वॉरियर्स को हराकर फाइनल में पहुंची पटना पाइरेट्स

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। प्रो कबड्डी लीग सीजन-5 के क्वालिफायर-2 में बंगाल वॉरियर्स को हराकर पटना पाइरेट्स फाइनल में पहुंच गई है। चेन्नई में खेले गए इस मुकाबले में पटना ने बंगाल को 47-44 से हरा दिया है। फाइनल में पटना पाइरेट्स का मुकाबला अब गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स से होगा। यह मुकाबला 28 अक्टूबर को चेन्नई में ही खेला जाएगा।
मुकाबले में शुरुआत से ही पटना की टीम बंगाल पर भारी पड़ी। पटना ने तीसरे मिनट में ही कैप्टन प्रदीप नरवाल की दमदार रेड से 5 अंक जुटाकर बंगाल को ऑल आउट कर दिया। 3 मिनट के खेल में ही पटना ने 8 अंकों की लीड के साथ 9-1 से लीड ले ली। इसके बाद बंगाल ने वापसी की बहुत कोशिशें की, लेकिन पटना ने लीड कम नहीं होने दी। दोनों टीमें बराबरी से अंक लेती रही और पहले हॉफ की समाप्ति तक स्कोर 21-12 से पटना के पक्ष में रहा।
दूसरे हॉफ में बंगाल ने अच्छी शुरुआत की और श्रीकांत तेवतिया के सुपर रेड की मदद से लीड को 15-22 कर दिया। हालांकि पटना ने फिर काउंटर अटैक किया और 24 वें मिनट में बंगाल को फिर ऑल आउट कर लीड 28-17 कर दी। मैच खत्म होने के 4 मिनट पहले तक पटना के पास 12 अंकों की लीड थी, लेकिन यहां से बंगाल के वॉरियर्स ने गजब की वापसी की और पटना को ऑल आउट कर मुकाबले को रोचक बना दिया। हालांकि अंत में बंगाल को निराशा हाथ लगी और वह यह मुकाबला 44-47 से हार गई।
फाइनल में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स vs पटना पाइरेट्स
एलिमिनेटर-3 मुकाबले में पुणेरी पल्टन और क्वालिफायर-2 में बंगाल वॉरियर्स को हराकर फाइनल में पहुंची पटना पाइरेट्स का सामना अब गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स से होगा। गुजरात की टीम ने क्वालिफायर-1 में बंगाल वॉरियर्स को एकतरफा मुकाबले में 42-17 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
Created On :   26 Oct 2017 10:11 PM IST