ओलंपिक से पहले प्रो लीग, हमारे लिए आदर्श परीक्षण होगी : मनप्रीत

- ओलंपिक से पहले प्रो लीग
- हमारे लिए आदर्श परीक्षण होगी : मनप्रीत
नई दिल्ली, 12 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा है कि 2020 एफआईएच हॉकी प्रो लीग सीजन में शीर्ष देशों के खिलाफ कड़ी प्रतिस्पर्धा से उनकी टीम को टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए अपनी अच्छी तैयारी करने में मदद मिलेगी।
रीड ने कहा, अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता को फिर से शुरू करना बहुत उत्साहजनक है और अगले साल होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए हॉकी प्रो लीग हमें शीर्ष स्तर की कड़ी प्रतिस्पर्धा देगी।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम अगले साल 10 और 11 अप्रैल को अर्जेटीना से खिलाफ घर से बाहर होने वाले मुकाबले से एफआईएच प्रो लीग में अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
अर्जेंटीना से खेलने के बाद भारतीय टीम आठ और नौ मई को ग्रेट ब्रिटेन से और 12 तथा 13 मई को स्पेन से भिड़ेगी। भारतीय टीम दोनों मुकाबले घर से बाहर खेलेगी।
इसके बाद वह 18 और 19 मई को जर्मनी का दौरा करेगी और फिर स्वदेश लौट आएगी, जहां वह 29 और 30 मई को न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी।
टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह का मानना है कि एफआईएच प्रो लीग के संशोधित कार्यक्रम से वह खुश है।
उन्होंने कहा, एफआईएच प्रो लीग के संशोधित कार्यक्रम से हम खुश हैं। भारत में कोरोना मामलों की संख्या में वृद्धि के साथ, अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए यात्रा प्रतिबंध हटाए जाने में कुछ और समय लग सकता है।
भारतीय कप्तान का कहना है कि लगातार मैच खेलने से उन्हें टोक्यो ओलंपिक से पहले लय हासिल करने में मदद मिलेगी।
मनप्रीत ने कहा, मुझे लगता है कि अर्जेंटीना और ब्रिटेन के खिलाफ हमारे मैचों में चार हफ्ते के अंतर के बाद हम मई के अंत तक प्रत्येक सप्ताहांत लगातार मैच खेलेंगे और ओलंपिक खेलों से पहले हम इसी तरह की लय चाहते हैं।
उन्होंने कहा, हम इस दौरान अपने शरीर और मानसिक मजबूती की परीक्षा लेंगे ताकि हम देख सकें कि लगातार बड़े मैचों में खेलने के बाद दबाव से कैसे निपट सकते हैं। ओलंपिक से पहले यह हमारे लिए आदर्श परीक्षण होगा।
- -आईएएनएस
Created On :   12 July 2020 9:30 PM IST