प्रो वॉलीबॉल लीग के साथ जुड़े दीर्घकालीन स्पांसर्स

Prolonged sponsors associated with Pro Volleyball League
प्रो वॉलीबॉल लीग के साथ जुड़े दीर्घकालीन स्पांसर्स
प्रो वॉलीबॉल लीग के साथ जुड़े दीर्घकालीन स्पांसर्स

मुम्बई, 14 नवंबर (आईएएनएस)। प्रो वॉलीबॉल लीग (पीवीएल) के आयोजकों ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने लीग के लिए कई दीर्घकालीन स्पांसर्स के साथ करार किया है।

लीग के पहले सीजन में रूपे इसका टाइटिल स्पांसर थे और यह अगले तीन सीजन तक लीग के साथ बना रहेगा।

रुपे के अलावा लीग के आयोजकों ने बैंक ऑफ बड़ौदा और पीटर इंग्लैंड के साथ भी करार किया है। ये अगले दो सीजन के लिए लीग के एसोसिएट स्पांसर्स होंगे। इसके अलावा लीग ने सीजन-2 के लिए निप्पन पेंट्स को एसोसिएट स्पांसर के तौर पर अपने साथ जोड़ा है।

पीवीएल का दूसरा सीजन सात फरवरी, 2020 को शुरू होगा।

Created On :   14 Nov 2019 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story