#PULWAMA ATTACK: BCCI ने भी अपने हेडक्वार्टर से हटाई पाकिस्तान के खिलाड़ियों की तस्वीरें

#PULWAMA ATTACK: BCCI removed pictures of Pakistan cricketers from its headquarters
#PULWAMA ATTACK: BCCI ने भी अपने हेडक्वार्टर से हटाई पाकिस्तान के खिलाड़ियों की तस्वीरें
#PULWAMA ATTACK: BCCI ने भी अपने हेडक्वार्टर से हटाई पाकिस्तान के खिलाड़ियों की तस्वीरें
हाईलाइट
  • BCCI ने भी अपने हेडक्वार्टर से पाकिस्तान के खिलाड़ियों की तस्वीरों को हटाया
  • सबसे पहले CCI ने इमरान खान की फोटो को ढंक दिया था

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले के बाद खेल जगत में पाकिस्तान का पुरजोर विरोध जारी है। इस हमले के विरोध में क्रिकेट कल्ब ऑफ इंडिया (CCI) और कई स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के बाद, अब BCCI ने भी अपने हेडक्वार्टर से पाकिस्तान के खिलाड़ियों की तस्वीरों को हटा दिया है। BCCI ने बुधवार को पुलवामा आतंकी हमले में शहिद हुए CRPF के जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए यह फैसला किया है।  

BCCI हेडक्वार्टर में 1992 विश्‍व कप में किरण मोरे की नकल करते हुए जावेद मियांदाद के फ्रॉग जंप की फोटो। वहीं 2004 में पाकिस्‍तान दौरे पर गए सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के साथ पूर्व पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री परवेज मुशर्रफ की फोटो और एक फोटो पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की भारतीय टीम के साथ लगी हुई थी। इन सभी फोटो को BCCI ने अब हटा दिया है। 

सबसे पहले CCI ने शुक्रवार को इमरान खान की फोटो को ढंक दिया था। उसके इस कदम के बाद पंजाब क्रिकेट संघ (PCA), राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA), कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA), हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA), विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (VCA) और कई कई स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने भी पुलवामा हमले के विरोध में अपने-अपने कार्यालयों से पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरों को हटा लिया था। 

Created On :   21 Feb 2019 9:19 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story