पिच क्यूरेटर बोला- पैसों के लिए बदल सकता हूं मिजाज, BCCI ने किया सस्पेंड

डिजिटल डेस्क, पुणे। पुणे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया सीरीज का दूसरा मैच शुरु होने से पहले ही विवादों में घिर गया था। मैच से पहले एक स्टिंग सामने आया था, जिसमें पिच क्यूरेटर पांडुरंग सलगांवकर पांच मिनट में पिच का मिजाज बदलने का दावा करते नजर आ रहे हैं। इस स्टिंग के बाद BCCI ने एक्शन लिया और पिच क्यूरेटर पांडुरंग सलगांवकर को संस्पेड कर दिया। सलगांवकर को पुणे वन डे से भी दूर कर दिया गया था।
BCCI के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा कि मामले में शामिल और लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीके खन्ना ने कहा कि मामले में गहन जांच करने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। खन्ना ने एंटी करप्शन यूनिट हेड नीरज कुमार से पुणे की अपनी टीम से संपर्क करते हुए मामले में पूरी रिपोर्ट भेजने की बात कही है। मैच से पहले भी सीके खन्ना ने पुणे की पिच का BCCI के न्यूट्रल क्यूरेटर द्वारा मुआयना करने की जानकारी दी थी। क्यूरेटर ने पिच को बेहतर बताया था। बाद में मैच रेफरी ने मैच को हरी झंडी दी।
दूसरे वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर
जानकारी के अनुसार मैच से पहले ही पुणे के पिच क्यूरेटर सलगांवकर का स्टिंग मीडिया के सामने आ गया था। जिसमें सलगांवकर पिच में पांच मिनट में बदलाव करने का दावा करते नजर आ रहे हैं। मीडिया ने जब उनसे अपने दो प्लेयर के लिए पिच में कुछ बदलाव के लिए कहा तो वह इस पर राजी भी हो गए। सलगांवकर ने कहा कि पिच उन्होंने तैयार की है। उस पर 337 रन बन सकते हैं। जिसे आराम से चेंज भी किया जा सकता है।
पैसों के लिए पिच बदलने को राजी
पांडुरंग पैसों के लिए पिच को बदलने के लिए राजी भी हो गए। रिपोर्टर ने कहा कि आपकी जानकारी का इस्तेमाल हम बुकी के साथ करेंगे तो भी उन्होंने पिच में बदलाव की बात कही। रिपोर्टर ने डील के लिए पैसों की बात कही तो पांडुरंग ने कहा कि वह पहले मैच देख लें, डील हो गई है। पैसों को बाद में शेयर कर सकते हैं। पांडुरंग ने पिच पर कील वाले जूते पहनकर जाने की भी इजाजत दी। बता दें कि कोच और कप्तान को ही पिच पर जाने की इजाजत है।
मसाज थेरेपिस्ट महिला के सामने क्रिस गेल ने उतार दिया तौलिया
मीडिया में सामने आए स्टिंग में पांडुरंग बड़े ही सरल अंदाज में समझाते नजर आए हैं। पांडुरंग ने कहा कि वह 5 मिनट में पिच का मिजाज बदल सकते हैं। उन्होंने समझाया कि अगर थोड़ी मिट्टी गिरा देंगे, बोतल से पानी गिरा देंगे या पिच पर कील वाले जूते घिस देंगे तो पिच खराब हो जाएगी। उसका नेचर बदल जाएगा।
Created On :   25 Oct 2017 9:45 PM IST