मुंबई इंडियंस के सामने पंजाब किंग्स की चुनौती, हिटमैन और गब्बर में होगी कांटे की टक्कर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज शानदार शनिवार के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टक्कर होगी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट के दो बेहतरीन ओपनर्स और करीबी दोस्तों की भिड़ंत होने वाली है। जहां मुंबई इंडियंस की कप्तानी हिटमैन रोहित शर्मा संभाल रहे हैं, वहीं पंजाब किंग्स की कमान गब्बर शिखर धवन के हाथों में है।
जीत का चौका लगाना चाहेगी मुंबई
मुंबई और पंजाब दोनों ही टीमों के लिए इस नए आईपीएल सीजन की शुरुआत एक दम अलग रही है। जहां पंजाब किंग्स की टीम ने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत की थी, लेकिन अगले चार मुकाबलों में उन्हें महज एक ही जीत नसीब हुई। वहीं मुंबई इंडियंस ने अपने शुरुआती दो मुकाबले गवांने के बाद धमाकेदार वापसी करते हुए जीत की हैट्रिक लगाई। अपने होम ग्राउंड पर खेल रही मुंबई की टीम इस मुकाबले को अपने नाम कर जीत का चौका लगाना चाहेगी। जबकि पंजाब किंग्स की टीम आरसीबी से मिली हार के बाद वापसी करना चाहेगी।
दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर
पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस और पिछले पंद्रह सालों से ट्रॉफी का इंतजार कर रही पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल में कांटे की टक्कर देखने मिली है। दोनों टीमों ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 29 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 15 मैचों में मुंबई की टीम ने बाजी मारी है। वहीं पंजाब की टीम ने भी 14 मुकाबले अपने नाम किए हैं।
वानखेड़े के मैदान पर होगा हाई-स्कोरिंग एनकाउंटर
शानदार शनिवार का दूसरा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। वानखेड़े का मैदान हमेशा से बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहा है। लाल मिट्टी की इस पिच पर शुरुआती ओवरों में नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलती है। लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती जाती बल्लेबाज गेंदबाजों पर हावी होते जाते हैं और टीम स्कोर बोर्ड पर बड़ा टोटल हासिल करती हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ और राइली मेरेडिथ।
इम्पैक्ट प्लेयर्स- नेहल वाधेरा, कुमार कार्तिकेय, रमनदीप सिंह, शम्स मुलानी और विष्णु विनोद।
पंजाब किंग्स- शिखर धवन (कप्तान), सैम करन, प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत भाटिया, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस/कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर्स- राहुल चाहर, सिंकदर रजा, मोहित राठी और शिवम सिंह।
Created On :   22 April 2023 3:56 PM IST