- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- PV Sindhu and HS prannoy bows out of China Open
दैनिक भास्कर हिंदी: China open: सिंधू और प्रणॉय पहले राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर

हाईलाइट
- सिंधू और प्रणॉय चीन ओपन में अपने-अपने वर्ग का मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर
- सिंधू को पहले ही दौर में यू पो ने 21-13, 18-21, 21-19 से शिकस्त दी
डिजिटल डेस्क, फुझोउ (चीन)। भारत की स्टार शट्लर पीवी सिंधू और एच.एस प्रणॉय मंगलवार को चीन ओपन में अपने-अपने वर्ग का मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। टूर्नामेंट के पहले ही दौर में वर्ल्ड रैंकिंग में 42वें पायदान पर काबिज चीनी ताइपे की पाई यू पो ने सिंधू को एक कड़े मुकाबले में 21-13, 18-21, 21-19 से शिकस्त दी।
तीन गेमों तक चले इस बेहद कड़े मुकाबले में वर्ल्ड रैंकिंग में छठे पायदान पर काबिज सिंधू को मात देने के लिए चीनी ताइपे की खिलाड़ी ने 74 मिनट का समय लिया। सिंधू इससे पहले, कोरिया और डेनमार्क में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। इस साल स्विट्जरलैंड के बासेल में हुए विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीतने के बाद से उनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है।
दूसरी ओर, पुरुष युगल वर्ग के पहले दौर भारत के प्रणॉय भी हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए। डेनमार्क के रासमुस गेमके ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम करने वाले प्रणॉय को सीधे गेमों में 21-17, 21-18 से मात दी। वर्ल्ड चैम्पियनशिप के बाद से प्रणॉय भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Denmark open: सिंधू, प्रणीत और समीर दूसरे राउंड में हार कर टूर्नामेंट से बाहर
दैनिक भास्कर हिंदी: बैडमिंटन : पीवी सिंधु फ्रेंच ओपन से बाहर
दैनिक भास्कर हिंदी: दीपिका पादुकोण बनीं 'भारत की लक्ष्मी', पीएम मोदी की नई पहल की ब्रांड अंबेसडर
दैनिक भास्कर हिंदी: फैन्स को है धोनी, सचिन, सिंधु और रोनाल्डो से वायरस का खतरा
दैनिक भास्कर हिंदी: किम के इस्तीफे के बाद सिंधू को अब ट्रेनिंग देंगे ताए सांग