#KoreaSuperSeries: समीर-सिंधु की क्वार्टर-फाइनल में एंट्री, कश्यप हुए बाहर

डिजिटल डेस्क, सियोल। साउथ कोरिया के सियोल में खेली जा रही Korea Super Series के क्वार्टर फाइनल में इंडिया की शटलर पीवी सिंधु ने अपनी जगह बना ली है। सिंधु ने गुरुवार को हुए सेकंड राउंड के मैच में थाईलैंड की निटचाओन जिंडपॉल को हराकर इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। करीब 42 मिनट तक चले इस मुकाबले में सिंधु ने जिंडपॉल को सीधे सेटों में 22-20, 21-17 से मात दी। अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए क्वार्टर फाइनल में सिंधु का मुकाबला जापान की मिनात्सु मितानी से होगा। आपको बता दें कि हाल ही में ग्लास्गो में हुई World Badminton Championship में पीवी सिंधु ने सिल्वर मेडल जीता है।
समीर वर्मा भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
वहीं, मेन सिंगल्स में इंडिया के समीर वर्मा ने भी क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली है। वर्ल्ड नंबर-26 समीर का मुकाबला सेकंड राउंड में हांगकांग के वर्ल्ड नंबर-14 वॉन्ग विन्ग की विंसेंट से हुआ। जहां उन्होंने वॉन्ग को 21-19, 21-13 से हराकर सेकंड राउंड में आसानी से जीत दर्ज की।
कश्यप हुए बाहर
इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में भारत के 2 खिलाड़ी पहुंचने के बाद एक बुरी खबर आई है। पहला राउंड जीतने के बाद वर्ल्ड नंबर-46 पारुपल्ली कश्यप को सेकंड राउंड में हार का सामना करना पड़ा। सेकंड राउंड में पी. कश्यप का मुकाबला वर्ल्ड नंबर-1 कोरिया के सॉन वॉन हो से हुआ, जहां उन्हें 16-21, 21-17, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा।
Created On :   14 Sept 2017 1:35 PM IST