सिंधु ने जीता कोरिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन खिताब

PV Sindhu beats Nozomi Okuhara to win Korea Open Superseries title
सिंधु ने जीता कोरिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन खिताब
सिंधु ने जीता कोरिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन खिताब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने कोरिया ओपन सीरिज के फ़ाइनल मुकाबले में जापान की ओकुहारा को मात दी। फाइनल मुकाबले में सिंधु ने 22-20, 11-21, 21-18 से करारी शिकस्त दे दी। सिंधु ने न सिर्फ कोरिया ओपन सुपर सीरीज़ टाइटल जीता बल्कि वर्ल्ड चैंपियनशिप में हार का बदला ओकुहारा से ले लिया। बता दें कि सिंधु का यह तीसरा सुपर सीरिज ख़िताब है। वहीं फाइनल में पीवी सिंधु ने बिंगजियाओ को मात देकर कोरिया ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी। 

उतार चढ़ाव भरा रहा फ़ाइनल

Korea Super Series में सिंधु ने पहले राउंड में 22-20 के साथ संघर्ष करती नजर आईं। दूसरे गेम में जापान कि ओकुहारा ने सिंधु को 11-21 के बड़े अंतर से मात दी, लेकिन तीसरे राउंड में सिंधु ने पलटवार करते हुए बाजी मार ली और ख़िताब को अपने नाम कर लिया।

कुछ ऐसा था सेमीफाइनल मुकाबला? 

Korea Super Series के सेमीफाइनल में पीवी सिंधु और एचई बिंगजिआओ के बीच खेला गया। इस मुकाबले में सिंधु ने बिंगजिआओ को 21-10, 17-21, 21-16 से मात देकर फाइनल में एंट्री कर ली है। इस मुकाबले के पहले गेम में सिंधु शुरूआत से ही चीनी खिलाड़ी पर हावी हो रही थीं और पहले 10-2 और फिर 15-6 की लीड बनाते हुए पहले गेम को एक तरफा 21-10 से जीत लिया।

 

 

Created On :   17 Sept 2017 1:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story