#KoreaSuperSeries: फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु, बदला लेने का है अच्छा मौका

PV Sindhu reached in final of korea super series faces Okuhara
#KoreaSuperSeries: फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु, बदला लेने का है अच्छा मौका
#KoreaSuperSeries: फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु, बदला लेने का है अच्छा मौका

डिजिटल डेस्क, सियोल। रियो ओलंपिक और वर्ल्ड बैंडमिंटन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत चुकी इंडियन शटलर और वर्ल्ड नंबर-4 पीवी सिंधु ने Korea Super Series के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। सेमीफाइनल में सिंधु का मुकाबला चीन की वर्ल्ड नंबर-7 खिलाड़ी एचई बिंगजिआओ से हुआ, जहां सिंधु ने इस चीनी खिलाड़ी को मात दे दी। अब फाइनल में सिंधु का मुकाबला एक बार फिर जापान की नोजोमी ओकुहारा से होगा। इससे पहले दोनों की भिड़ंत हाल ही में ग्लास्गो में हुई वर्ल्ड बैंडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में हुई थी। 

कैसा रहा सेमीफाइनल मुकाबला? 

Korea Super Series के सेमीफाइनल में पीवी सिंधु और एचई बिंगजिआओ के बीच खेला गया। इस मुकाबले में सिंधु ने बिंगजिआओ को 21-10, 17-21, 21-16 से मात देकर फाइनल में एंट्री कर ली है। इस मुकाबले के पहले गेम में सिंधु शुरुआत से ही चीनी खिलाड़ी पर हावी हो रही थी और पहले 10-2 और फिर 15-6 की लीड बनाते हुए पहले गेम को एकतरफा 21-10 से जीत लिया।

इसके बाद दूसरा गेम कांटे की टक्कर की तरह हुआ। दूसरे गेम में सिंधु ने 11-6 की लीड बना ली थी, लेकिन चीनी खिलाड़ी दोबारा वापसी करते हुए इस गेम को 21-17 से जीत लिया और सिंधु को हरा दिया। इसके बाद दोनों के बीच तीसरा गेम खेला गया। तीसरे गेम में सिंधु ने एक बार फिर वापसी करते हुए बिंगजिआओ पर लीड बना ली, लेकिन तभी बिंगजिआओ ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 9-9 की बराबरी कर ली। लेकिन इस बार ये चीनी खिलाड़ी इंडियन शटलर के सामने नहीं टिक पाई और सिंधु ने फिर 12-9 की लीड बना ली और आखिरकार तीसरे गेम को भी सिंधु ने 21-16 से जीत लिया। 

सिंधु के पास है बदला लेने का मौका

सेमीफाइनल में चीनी खिलाड़ी को मात देने के बाद अब फाइनल में सिंधु का मुकाबला एक बार फिर जापान की नोजोमी ओकुहारा से होगा। इससे पहले दोनों की भिड़ंत हाल ही में ग्लास्गो में हुई वर्ल्ड बैंडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में हुई थी। इस टूर्नामेंट के फाइनल में ओकुहारा ने सिंधु को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया था और सिंधु को एक बार फिर सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा था। इसी हार का बदला लेने के लिए सिंधु के पास एक मौका है। अगर सिंधु इस बार ओकुहारा को हराने में कामयाब हो जाती हैं, तो वो न सिर्फ अपनी पुरानी हार का बदला लेंगी बल्कि गोल्ड जीतने में भी कामयाब हो जाएंगी। 

Created On :   16 Sept 2017 3:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story