टीचर्स डे पर पीवी सिंधु ने कोच गोपीचंद को कहा- 'आई हेट माय टीचर', देखें Video

PV Sindhu says to her coach I hate my teacher on teachers day
टीचर्स डे पर पीवी सिंधु ने कोच गोपीचंद को कहा- 'आई हेट माय टीचर', देखें Video
टीचर्स डे पर पीवी सिंधु ने कोच गोपीचंद को कहा- 'आई हेट माय टीचर', देखें Video

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज पूरे देश में टीचर्स डे मनाया जा रहा है। लोग अपने पुराने टीचर्स को भी मैसेज और कॉल के जरिए उन्हें थैंक्स कह रहे हैं, लेकिन पीवी सिंधु ने अपने कोच पुलेला गोपीचंद को विश करने के लिए एक अलग ही अंदाज अपनाया है। बैंडमिंटन कोर्ट में विरोधियों के छक्के छुड़ाने वाली पीवी सिंधु अब प्रोड्यूसर भी बन गई हैं। उन्होंने अपने कोच को थैंक्स कहने के लिए एक स्पोर्ट्स ड्रिंक बनाने वाली कंपनी "गेटोरेड" के साथ मिलकर एक शॉर्ट फिल्म बनाई है, जिसका टाइटल है, "आई हेट माय टीचर"। इस फिल्म के जरिए सिंधु ने ये बताने की कोशिश की है कि अगर आपका टीचर आप पर चिल्लाता है, तो वो आपके फायदे के लिए। अक्सर ऐसा होता है कि जब कोई टीचर हमें डांटता है या हम पर गुस्सा होता है तो हम उसकी बात को बुरा मानकर बैठ जाते हैं, लेकिन असल में एक टीचर हम पर सिर्फ इसलिए चिल्लाता है ताकि हम आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार हो सकें। 

रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद हाल ही में ग्लास्गो में हुए वर्ल्ड बैंडमिंटन चैंपियनशिप में भी सिल्वर जीतने वाली पीवी सिंधु ने टीचर्स डे के मौके पर अपने कोच पुलेला गोपीचंद को डेडिकेट की है। इस फिल्म में पीवी सिंधु और उनके कोच पुलेला गोपीचंद के रिश्ते को दिखाया गया है। सिंधु ने कहा कि, "मेरे कोच ने मेरे लिए बहुत मेहनत की है। उन्होंने मेरे लिए बहुत सपने देखे थे। इस टीचर डे पर मैंने अपनी कामयाबी उन्हें डेडिकेट करने का फैसला लिया है।"

Created On :   5 Sept 2017 10:56 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story