अफ्रीका को लगा तीसरा झटका, ये दिग्गज भी वनडे और T-20 सीरीज से बाहर

Quinton de Kock ruled out from south africa and india odi and t20 series 
अफ्रीका को लगा तीसरा झटका, ये दिग्गज भी वनडे और T-20 सीरीज से बाहर
अफ्रीका को लगा तीसरा झटका, ये दिग्गज भी वनडे और T-20 सीरीज से बाहर

डिजिटल डेस्क, सेंचुरियन। भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच जारी वनडे सीरीज के अभी दो ही मैच हुए हैं, मगर अब तक अफ्रीका के 3 बड़े खिलाड़ी बाहर हो गए हैं। सबसे पहले अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और फिर कप्तान फाफ ड्यू प्लेसी बाहर हुए। अब विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने तीसरा झटका दिया है। कलाई में चोट के चलते डिकॉक भी सीरीज के बाकी बचे 4 वनडे और T-20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। बता दें कि साउथ अफ्रीका टीम अभी तक हुए दो वनडे मैच में भारत के हाथों गंवा चुकी है।

जानकारी के अनुसार क्विंटन डिकॉक को लगी कलाई की चोट को ठीक होने में करीब दो से चार हफ्ते का समय लगेगा। डिकॉक को ये चोट रविवार को सेंचुरियन में खेले गए भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान लगी थी। सेलेक्टर्स ने अभी तक क्विंटन डिकॉक के विकल्प के तौर पर टीम में किसी नए खिलाड़ी को नहीं चुना है। वहीं क्रिकेट साउथ अफ्रीका की मेडिकल टीम चाहती है कि डिकॉक अगले माह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले फिट हो जाएं।

 

 

साउथ अफ्रीका टीम के मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने कहा कि क्विंटन डिकॉक को दूसरे वनडे में बल्लेबाजी करते समय बाएं कलाई में चोट लग गई। जिसके बाद उन्हें तेज दर्द महसूस हुआ। जांच में पता चला कि उनकी कलाई में चोट है और उसमें सूजन भी है। मूसाजी ने कहा कि इस तरह की चोट से उबरने में लगभग 2 से 4 हफ्ते का समय लगता है। इस वजह से वह भारत के खिलाफ बचे हुए वनडे मैचों और टी-20 सीरीज में नहीं खेल सकेंगे।


गौरतलब है कि इससे पहले डरबन वनडे में शतक जड़ने वाले प्लेसी दाएं हाथ की उंगली की चोट के कारण बाकी बचे  वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हो गए थे। वांडरर्स टेस्ट में डिविलियर्स भी चोट लगवा बैठे थे, जिस वजह से वह वनडे सीरीज के शुरुआती तीन मैच नही खेल रहे हैं. छह मैचों की सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही मेजबान साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डिकॉक का ना खेलना एक बड़ा झटका है।

Created On :   5 Feb 2018 7:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story