ATP Tour : दिमित्रोव को हराकर नडाल सेमीफाइनल में, आज सिलिच से होगा मुकाबला

Rafael Nadal beat Dimitrov reach to ATP Tour Shanghai Masters semi-finals with Roger Federer
ATP Tour : दिमित्रोव को हराकर नडाल सेमीफाइनल में, आज सिलिच से होगा मुकाबला
ATP Tour : दिमित्रोव को हराकर नडाल सेमीफाइनल में, आज सिलिच से होगा मुकाबला

डिजिटल डेस्क, शंघाई। शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में स्पेन के राफेल नडाल ने बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। नडाल ने दिमित्रोव को रोमांचक मुकाबले में 6-4 7-6 6-3 से हराया है। नडाल ने मैच में 32 विनर्स लगाए और ढाई घंटे तक चले मुकाबले में दो अहम ब्रेक अंक भी हासिल किए। नडाल ने इस जीत के साथ दिमित्रोव के खिलाफ 15 मैच जीतने का रिकार्ड भी बना लिया है।

इससे पहले भी 16 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन नडाल ने गत सप्ताह चाइना ओपन के सेमीफाइनल में भी दिमित्रोव को 3 सेटों के कड़े संघर्ष में हराया था और इस बार भी दोनों खिलाड़यों के बीच 3 सेटों तक संघर्ष चला। बुल्गारियाई खिलाड़ी ने मैच में 13 एस लगाये और दूसरे सेट में 0-3 से पिछडऩे के बावजूद 7-6 से सेट जीतकर मैच को टाइब्रेक में पहुंचा दिया। निर्णायक सेट में 2-3 से पिछडऩे के बाद दिमित्रोव का फोरहैंड नेट में अटक गया, जिससे नडाल को बढ़त का मौका मिल गया।

क्वार्टरफाइनल के बाकी 3 मुकाबले
क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में एलबर्ट रामोस विनोलास को 6-3, 6-4 से हराया है। जबकि स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने फ्रांस के रिचर्ड गास्केट को सीधे सेट में 7-5, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वहीं अर्जेंटीना के डेल पोटरो ने सरबिया के विक्टर ट्रोयस्की को कड़े मुकाबले में 4-6, 6-1, 6-4 से हराया है।

इनके बीच होगी फाइल की जंग
शंघाई मास्टर्स के सेमीफाइनल में राफेल नडाल के अलावा स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर, क्रोएशिया के मारिन सिलिच और अर्जेंटीना का डेल पोटरो हैं। सेमीफाइनल के दोनों ही मुकाबले शनिवार को होने वाले हैं। पहला मुकाबला राफेल नडाल और मारिन सिलिच के बीच भारतीय समयानुसार 4.30 पर खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला रोजर फेडरर और डेल पोटरो के बीच रात 8 बजे खेला जाएगा।

Created On :   13 Oct 2017 8:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story